27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

पांचवीं के छात्र ने ऐसे बचाई सैकड़ों लोगों की जान

मालदह जिले के भालुका रोड स्टेशन के पास पांचवीं कक्षा के छात्र की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। रेल पटरी के नीचे गड्ढा देखकर मुर्सलीन ने अपनी लाल टी शर्ट उतारी और उसे जोर जोर से लहराने लगा। जिसे वहां आ रही सियालदह से सिलचर गामी कंचनजंघा एक्सप्रेस के ड्राइवर ने देख लिया और ब्रेक लगा दिए।

Google source verification

सूझबूझ की प्रशंसा रेलवे के अधिकारियों ने भी की
कोलकाता. मालदह जिले के भालुका रोड स्टेशन के पास पांचवीं कक्षा के छात्र की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। रेल पटरी के नीचे गड्ढा देखकर मुर्सलीन ने अपनी लाल टी शर्ट उतारी और उसे जोर जोर से लहराने लगा। जिसे वहां आ रही सियालदह से सिलचर गामी कंचनजंघा एक्सप्रेस के ड्राइवर ने देख लिया और ब्रेक लगा दिए। ड्राइवर ने गड्ढे की जांच की और अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। रेलवे अधिकारी पहुंचे। गड्ढा भर गया ट्रेन रवाना हुई। छात्र की सूझबूझ की प्रशंसा रेलवे के अधिकारियों ने भी की है।

बारिश से बह गया था निचला हिस्सा
छात्र मुर्सलीन के मुताबिक वह दोपहर रेलवे पटरियां पार कर मछली पकडऩे गया था। जहां उसे रेलवे ट्रैक के नीचे गड्ढा दिखा। स्थानीय लोगों के मुताबिक लगातार बारिश के कारण पटरियों के नीचे की मिट्टी और पत्थर बह गए थे। खतरे को भांप कर मुर्सनीन ने टी शर्ट उतारी और उसे लहराने लगा। छात्र की मां के मुताबिक उनके बच्चे के कार्य से उन्हें गर्व है।