17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन है 1999 के बाद का सबसे खतरनाक तूफान–जानिए, क्यों और कैसे पड़ा नाम ‘फैनी’?

----ओडिशा में तबाही मचाने के बाद बंगाल में दस्तक देने वाले खतरनाक चक्रवाती तूफान ‘फैनी’ को 1999 के बाद का सबसे खतरनाक चक्रवाती तूफान कहा जा रहा

less than 1 minute read
Google source verification
kolkata

कौन है 1999 के बाद का सबसे खतरनाक तूफान--जानिए, क्यों और कैसे पड़ा नाम ‘फैनी’?

कोलकाता. ओडिशा में तबाही मचाने के बाद बंगाल में दस्तक देने वाले खतरनाक चक्रवाती तूफान ‘फैनी’ को 1999 के बाद का सबसे खतरनाक चक्रवाती तूफान कहा जा रहा है। फैनी’ नाम बांग्लादेश की ओर से दिया गया है। ‘फैनी’ बांग्ला शब्द है, जिसका इस्तेमाल विध्वंस या नाशवान के रूप में किया जाता है। इसका शाब्दिक अर्थ सांप का फन है। कई लोगों इसे फोनी के रूप में उच्चारण करते हैं। 1999 के सुपर साइक्लोन में 10 हजार लोगों की जान चली गई थी और उसने ओडिशा में जमकर तबाही मचाई थी। पिछले 3 दशकों में पूर्वी तटों से टकराने वाला यह चौथा सबसे खतरनाक साइक्लोन। इससे पहले 1893, 1914, 1917, 1982 और 1989 में साइक्लोन आए थे। अब तक आए सबसे खतरनाक 35 चक्रवाती तूफान में से 26 बंगाल खाड़ी से शुरू हुए। 1999 में सुपर सायक्लोन ओडिशा में 30 घंटे तक रहा। 1971 में ऐसे ही चक्रवात में 10 हजार लोग मारे गए। ‘ विश्व मौसम विज्ञान संगठन की ओर से पहले नाम तय किए जाते थे, लेकिन 2004 से भारत में भी तूफान का नाम देने का चलन शुरू हुआ। भारत अकेला किसी तूफान का नाम नहीं देता। भारत सहित 8 देश---पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, म्यांमार, ओमान और थाइलैंड मिलकर किसी भी तूफान का नाम रखते हैं। अब इन देशों में आने वाले तूफान का अलग-अलग देश नाम रखते हैं। इन देशों ने 64 नाम तय किए, जिसमें सिलसिलेवार एक तूफान का नाम तय कर लिया जाता है। पिछली बार तितली नाम पाकिस्तान ने रखा था। भारत ने अग्नि-बिजली--मेघ---सागर' और आकाश जैसे नाम दिए जबकि पाकिस्तान ने निलोफर--बुलबुल और तितली। इन नामों में से ही तूफान का नाम रखा जाता है और इस बार बांग्लादेश की बारी थी सो उसने ‘फैनी’ नाम रखा।