
हावड़ा सिटी पुलिस भी जुटी सफाई में
हावड़ा सिटी पुलिस भी जुटी सफाई में
हावड़ा
सांतरागाछी झील को प्रदूषण मुक्त करने के अभियान के तहत हावड़ा सिटी पुलिस की टीम मैदान में उतरी है। हावड़ा सिटी पुलिस के आयुक्त तन्मय राय चौधरी की अगुवाई में शनिवार को पदयात्रा निकाली गई। इसमें फिल्म अभिनेता, पक्षी प्रेमी व स्कूल के छात्र छात्राएं शामिल थे।
हावड़ा सिटी पुलिस के आयुक्त तन्मय राय चौधरी ने कहा कि झील की सफाई का काम हावड़ा सिटी पुलिस ने शुरू कर दिया है। झील में विदेशी पक्षी अतिथि के रूप में आते हैं। उन्हें देखने के लिए हावड़ा शहर से ही नहीं दूर दराज से भी लोग आते हैं। पुलिस की टीम झील की सफाई के साथ साथ व छोटे छोटे टापू भी बनाने का प्रयास कर रही है जिसमें प्रवासी पक्षी अपना घोसला बना सकें। उन्होंने कहा कि प्रवासी पक्षियों के आने का समय हो गया है, इसलिए सफाई में लगी टीम को तेजी से काम करने के निर्देश दिए गए हैं। नवम्बर व दिसम्बर में विदेशी पक्षियों का आगमन शुरू हो जाता है। यहां करीब २० प्रजाति के पक्षी आते हैं।
सांतरागाछी झील में सफाई अभियान जारी
- पर्यावरणविद् सुभाष दत्त ने झील को बचाने का आह्वान
हावड़ा.
सांतरागाछी झील में शनिवार को जलकुंभी सफाई अभियान जारी रहा। अभियान को गति देने के लिए पर्यावरणविद् सुभाष दत्त पहुंचे। उन्होंने झील आने वाले विदेशी पक्षियों को बचाने की अपील नगर निगम, पुलिस, रेलवे व स्थानीय लोगों से की। उन्होंने कहा कि पुलिस यह सुनिश्चित करे कि झील में कचरा फेंकने वालों को दंडित किया जाए। झील पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए। झील के आसपास के इलाके को साइलेंस जोन घोषित किया जाए। रेलवे इंजन के चालकों को हॉर्न न बजाने के लिए जागरुक किया जाए। लाउडस्पीकर व पटाखे को इस्तेमाल न हो। झील के आस पास जिनकी दुकान है वे वहां कोयला या लकड़ी जलाकर प्रदूषण न फैलाए। झील के आस पास की सारी नालियों को निगम के नालियों के साथ तुरंत जोडऩा होगा।
Published on:
24 Nov 2018 11:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
