हावड़ा निगम के पार्क व उद्यान विभाग के एमएमआईसी विभाष हाजरा ने बताया कि मीनार शहीद मीनार और कुतुब मीनार से ऊंची होगी। कोलकाता के शहीद मीनार की ऊंचाई 157 फुट है, दिल्ली कुतुब मिनार की ऊंचाई 238 फुट है। पांच तल्ले तक बनने वाली हावड़ा की मिनार की ऊंचाई 400 फीट होगी। इस ऊंचाई से पूरा महानगर और आसपास का इलाका दिखाई देखा। प्रत्येक तल्ले पर चढऩे और उतरने के लिए हाई स्पीड लिफ्ट होगी। प्रत्येक तल्ले पर फूड कोर्ट, कॉफी शॉप, स्नेक बार, आइस क्रीम पार्लर और मनोरंजन के साधन होंगे। लिफ्ट में एक साथ 16 लोग सफर कर सकेंगे। हाई स्पीड इलीवेटर के लिए जापानी एमएनसी से भी बात की जा रही है।