25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हावड़ा में बनेगी देश की सबसे ऊंची मीनार

कोलकाता के जुड़वा शहर हावड़ा में देश की सबसे ऊंची मीनार बनाई जाएगी

2 min read
Google source verification

image

Paritosh Dubey

Jun 06, 2015

howrah tower

howrah tower


हावड़ा
कोलकाता के जुड़वा शहर हावड़ा में देश की सबसे ऊंची मीनार बनाई जाएगी। 400 फुट ऊंचा ऑबजारवेटरी टावर पांच तल्ले का होगा। मध्य हावड़ा के बेलिलियस पार्क इलाके में तैयार होने वाली मीनार की लागत 19 करोड़ रुपए होगी। मीनार के निर्माण का काम हावड़ा नगर निगम ने पंचद्वीप कंस्ट्रक्शन को दिया है, जो दो साल के भीतर मीनार का काम पूरा करेगी। हावड़ा निगम बोर्ड ने कोलकाता की शहीद मिनार और दिल्ली की कुतुब मिनार की तरह ही हावड़ा में दर्शनीय स्थान बनाने के लिए देश की सबसे ऊंची मीनार बनाने का सिद्धांत लिया है। मीनार को ' हावड़ा आईÓ का नाम दिया गया है।
शहर के मध्य में स्थित बेलिलियस पार्क तक आवागमन की ढेरों सुविधाएं हैं।
परियोजना के वास्तुकार रामरतन चौधरी ने बताया कि टावर का आधार 60 फुट परिधि का होगा। नीव सौ फुट गहरी होगी।
........
उम्र के हिसाब से चढ़ेंगे उचाई
मीनार तैयार होने के बाद उसमें चढऩे वाले लोगों की स्वास्थ्य चिकित्सा होगी। उम्र के अनुसार ऊंचाई तय की जाएगी। प्रत्येक तल्ले की ऊंचाई 80 फीट है। 10 साल के बच्चे-80 फीट प्रथम तल्ले तक, 10 से 12 साल के बच्चे दूसरे तल्ले या 160 फीट तक , 12 से 15 वर्ष तक के विजिटर्स को तीसरे तल्ले या 240 फीट तक, 15 से 60 वर्ष के विजिटर्स को आखिर या 400 फीट तक व 60 से ऊपर के विजिटर्स को तीसरे तल्लके या 240 फीट तक की अनुमति होगी।
............
क्या क्या होगी खूबियां
हावड़ा निगम के पार्क व उद्यान विभाग के एमएमआईसी विभाष हाजरा ने बताया कि मीनार शहीद मीनार और कुतुब मीनार से ऊंची होगी। कोलकाता के शहीद मीनार की ऊंचाई 157 फुट है, दिल्ली कुतुब मिनार की ऊंचाई 238 फुट है। पांच तल्ले तक बनने वाली हावड़ा की मिनार की ऊंचाई 400 फीट होगी। इस ऊंचाई से पूरा महानगर और आसपास का इलाका दिखाई देखा। प्रत्येक तल्ले पर चढऩे और उतरने के लिए हाई स्पीड लिफ्ट होगी। प्रत्येक तल्ले पर फूड कोर्ट, कॉफी शॉप, स्नेक बार, आइस क्रीम पार्लर और मनोरंजन के साधन होंगे। लिफ्ट में एक साथ 16 लोग सफर कर सकेंगे। हाई स्पीड इलीवेटर के लिए जापानी एमएनसी से भी बात की जा रही है।
............
सभी जरुरी विभाग से मिली हरी झंडी
मीनार बनाने के लिए हवाई अड्डा प्राधिकरण समेत कई जरुरी विभागों से अनुमति ले ली गई है। मीनार निर्माण का काम दो साल में पूरा होगा, जो हावड़ा शहर के लिए गौरव साबित होगा।
विभाष हाजरा, एमएमआईसी, निगम