13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हावड़ा कमल संघ ने आयोजित की अस्त्र प्रदर्शनी

हावड़ा कमल संघ ने आयोजित की अस्त्र प्रदर्शनी

less than 1 minute read
Google source verification
हावड़ा कमल संघ ने आयोजित की अस्त्र प्रदर्शनी

हावड़ा कमल संघ ने आयोजित की अस्त्र प्रदर्शनी,हावड़ा कमल संघ ने आयोजित की अस्त्र प्रदर्शनी,हावड़ा कमल संघ ने आयोजित की अस्त्र प्रदर्शनी

हावड़ा कमल संघ ने आयोजित की अस्त्र प्रदर्शनी

- सैनिक सम्मान, रक्तदान शिविर, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
- बीएसएफ के शहीद विनय प्रसाद की मां ने तिरंगा फहराया

हावड़ा
हावड़ा कमल संघ की ओर से पुलवामा शहादत दिवस पर शुक्रवार को घास बागान मैदान में सीआरपीएफ और बीएसएफ के सहयोग से शस्त्र प्रदर्शनी लगाई गई, रक्तदान शिविर में ढाई सौ जनों ने रक्तदान किया। जिसमें सीआरपीएफ- बीएसएफ के 38 जवान थे। सेना और बलिदान विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में दो सौ छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। समारोह में मुख्य मेजर जनरल केके गांगुली, उनकी पत्नी ऐनाक्षी गांगुली समेत २४ पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर मेजर जनरल केके गांगुली और शहीद विनय प्रसाद की मां शकुन्तला देवी ने तिरंगा फहरा कर उद्घाटन किया। सीआरपीएफ के एसएस गंगोपाध्याय तथा बीएसएफ के अप्पू कमल उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत पूर्व पार्षद गीता राय ने किया। इस अवसर पर उमा शंकर प्रसाद, रवि साव, राजेश राय, विनोद जायसवाल, तारकनाथ साव, सतीश पांडेय सक्रिय रहे। आयोजन के संयोजक व कमल संघ के सचिव उमेश राय ने कहा कि अप संस्कृति के शिकार हो रही युवा पीढ़ी को बलिदान दिवस के आयोजन के जरिए देश प्रेम का पाठ पढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।