
हावड़ा नगर निगम ने यूएनडीपी और कोकाकोला के साथ प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्रोग्राम किया शुरू
हावड़ा
हावड़ा नगर निगम ने यूएनडीपी और कोकाकोला के साथ प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्रोग्राम का संचालन शुक किया है। जिससे पलास्टिक वर्ज्य से निपटा जा सके। सूत्रों के अनुसार यूएनडीपी और कोका कोला में समन्वय के साथ हावड़ा नगर निगम ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम शुरू किया है। इससे प्रति जमा होने वाले 3500 प्लास्टिक के कचरे को मशीन के माध्यम से रीसाइकिल्ंग की जा सकेंगी। राज्य ही नही हर कही प्लास्टिक कचरा ने परेशान कर रखा है। ऐसे में हावड़ा जिले में अनोखा कदम उठाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार यूएनडीपी और कोका कोला के साथ ही निगम ने प्लास्टिक को नष्ट करके उसके रिसाइकिलग की व्यवलस्था की जा रही है। प्रतिदिन 3500 किलोग्राम से अधिक प्लास्टिक कचरे को यहां सफाई कर्मचारी (कचरा बीनने वाले) लाते हैं। इसे बॉलिंग मशीन, एयर ब्लोअर और श्रेडिंग मशीनों के माध्यम से संसाधित किया जाता है। संसाधित कचरे को रीसाइक्लिंग कंपनियों को दिया जाता है। यह सफाई साथी के लिए एक अच्छा समाधान है। जो एक बेहतर दर प्राप्त करते हैं। वही प्लास्टिक कचरा काफी सारी मुसीबतेे लाता है। सूत्रों के अनुसार इस कार्यक्रम को 10 वार्ड के साथ-साथ शॉपिंग मॉल, होटल आदि जैसे प्रमुख अपशिष्ट जनरेटर के साथ टाईअप करने की योजना है।
Published on:
14 Oct 2020 11:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
