
हावड़ा सदर, उलूबेडिय़ा के माकपा प्रत्याशियों ने नामांकन भरा
हावड़ा सदर, उलूबेडिय़ा के माकपा प्रत्याशियों ने नामांकन भरा
हावड़ा.
हावड़ा सदर और उलूबेडिय़ा लोकसभा संसदीय सीट के माकपा प्रत्याशियों ने गुरुवार को अपने नामांकन पत्र पेश किए। हावड़ा सदर प्रत्याशी सुमित्र अधिकारी ने कलेक्टरेट बिल्डिंग के चौथे तल्ले पर अपना नामांकन डीएम चैताली चक्रवाली को सौंपा। वहीं मकसूदा खातून ने अपना नामांकन एडीएम(जी) अभिषेक तिवारी को सौंपा।
इससे पहले हावड़ा जिला वामफ्रंट के संयोजक विप्लव मजूमदार की अगुवाई में गुरुवार को एक विजयानंद पार्क से जुलूस निकाला गया। जिसमें दोनों माकपा प्रत्याशी सहित बड़ी संख्या में माकपा समर्थक शामिल थे। जुलूस नरसिंह दत्त रोड, बेलिलियस रोड, हावड़ा मैदान होते हुए बंकिम फ्लाई ओवर (कोर्ट के पहले) पहुंचकर समाप्त हुआ। जिसमें शामिल वामफ्रंट समर्थित दोनों प्रत्याशियों ने कलेक्टरेट बिल्डिंग में जाकर अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
माकपा प्रत्याशी सुमित्र अधिकारी ने 6 मई को होने वाले चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराने की बात कही। वहीं उलूबेडिय़ा प्रत्याशी मकसूदा खातून ने कहा कि हमारा नारा गरीब के लिए योजनाएं, बेरोजगारों के लिए रोजगार, सबको रोटी कपड़ा और मकान है।
Published on:
11 Apr 2019 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
