
हावड़ा: ट्रैफिक पुलिस को पीटा, 2 गिरफ्तार
हावड़ा . हावड़ा के निश्चिंदा थाना इलाके में बुधवार को ट्रैफिक पुलिस को दो लोगों ने मारा-पीटा, गाली-गलौज की और उसका वीडियो भी बनाया। बाद में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके नाम असहद परवेज तथा असरफ इब्राहिम है। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव है। कार्यरत पुलिस को इस तरह से पीटने की घटना की लोगों ने नींदा की। पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार की शाम ट्रैफिक गार्ड का एएसआई तुषारकांति वैद्य 2 नम्बर राष्ट्रीय मार्ग बाली माइती पाड़ा के निकट ड्यूटी कर रहा था। उस वक्त इलाके में एक बस खड़ी थी। वैद्य ने चालक को बस किनारे करने को कहा। इसके बाद ही स्थिति बिगड़ गई। चालक ने दोनों आरोपी को फोन करके बुलाया और एएसआई को गाली-गलौज करने के साथ ही मारने लगे। रास्ते पर गिरा दिया। इसके साथ ही वीडियो भी बनाने लगे। इसके बाद निश्चिंदा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
Published on:
31 Jan 2019 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
Bengal SIR Row: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम ममता ने CEC को लिखा पत्र, BLO की मौत सहित ये मुद्दे उठाए

