
Mamta Banerjee on Corona infection: मैं संक्रमित नहीं, घर से ही कामकाज - ममता
नियम नहीं मानने वालों से सख्ती से निपटा जाए
कोलकाता.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि कोरोना संक्रमक में तेजी आने पर सरकार और अधिक कड़ाई करेगी । उन्होंने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने का आग्रह किया और पुलिस को नियम नहीं मानने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश भी दिया। वे आला अधिकारियों के साथ बैठक के बाद आभासीय संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं। ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोना फैल रहा है। लोगों से आग्रह है कि वे घर से ही काम करें।
कृपया भ्रम नहीं फलाएं
ममता बनर्जी ने कहा वे कोरोना से संक्रमित नहीं हैं। उनके पास इस बारे में लगभग 500 फोन काल आए हैं । लोग फोन कर उनसे पूछ रहे हैं कि क्या वे संक्रमित हैं। कृपया भ्रम नहीं फलाएं। मै बिलकुल ठीक हूँ । उन्होने कहा कि फिलहाल वे राज्य सचिवालय नवान्न नहीं जाएंगी। वे अपने आवास स्थित कार्यालय से ही काम करेंगी।
अगले 15 दिन अहम
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा कि कोरोना संक्रमण तीन साल तक रहेगा, लेकिन अगले 15 दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। आगामी 15 जनवरी तक पाबंदिया लगाई गई हैं। लेकिन संक्रमण बढ़ने पर आगे और अधिक कड़ाई की जाएगी। उन्होंने राज्य के सीमावर्ती जिलों में आरटी व पीसीआर जांच आवश्यक करने निर्देश दिए।
जीवन के लिए पाबंदियां
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस को पाबंदियों का पालन नहीं करने वालों से कड़ाई से निपटने के निर्देश दिए है, क्योंकि अभी भी लोग बात नहीं सुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन को ध्यान में रखकर पाबंदियां लगाई गई हैं। सभी इसका पालन करें। मास्क पहना आवश्यक है।
पीएम के आभासीय कार्यक्रम में रहूंगी
ममता ने कहा कि वे शुक्रवार को अपने घर से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आभासीय कार्याक्रम में हिस्सा लेंगी। पीएम चित्तरंजन कैंसर इस्टीट्यूट के नए कैंपस का उद्घघाटन करेंगे, जिसमें राज्य सरकार का भी हिस्सा है। उन्होंने कहा कि उनकी कार के दो चालक कोरोना से संक्रमित हैं। कोलकाता पलिस आयुक्त, अनेक डॉक्टर और नर्स संक्रमित हुई हैं। वे ऐसी परिस्थिति में अधिकारियों को बुलाकर परेशान नहीं करना चाहती हैं।
Published on:
07 Jan 2022 01:10 am
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
Bengal SIR Row: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम ममता ने CEC को लिखा पत्र, BLO की मौत सहित ये मुद्दे उठाए

