19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईसीआईसीआई बैंक का सेल्स मैनेजर गिरफ्तार

-महिला के बैंक खाते से निकाले थे १ लाख ५२ हजार रुपए

less than 1 minute read
Google source verification
arrested

ICICI Bank's sales manager arrested


कोलकाता
महिला उपभोक्ता के बैंक खाते से अवैध तरीके से १ लाख ५२ हजार रुपए निकालने के आरोप में साइबर थाना ने आईसीआईसीआई बैंक के एक कर्मी को गिरफ्तार किया है। उसका नाम विक्की शर्मा (२८) है। उसको बुधवार को कचरापाड़ा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी मिन्टूपार्क ब्रांच में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत था। पुलिस से जानकारी मिली है कि १४ फरवरी को कनिष फातिमा नाम की एक महिला ने लालबाजार के साइबर थाने में बैंक खाते से रुपए निकलने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले की जांच में पाया गया कि आरोपी विक्की शर्मा ने कनिष फातिमा का रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर चेंज कर दूसरा नम्बर अपटेड किया था। जिससे की महिला के बैंक खाते में होने वाले लेनदेन की जानकरी आरोपी को मिलता रहे। युवक ने फोन बैंकिंग के जरिए उक्त बैंक खाते से महाराष्ट्र में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पुणे ब्रांच में १ लाख ५२ हजार रुपए ट्रांसफर किया था। महिला की शिकायत पर साइबर थाना ने आरोपी बैंक कर्मी को गिरफ्तार कर उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे ८ अप्रेल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।