
आईसीयू में भर्ती मरीज नर्सिंगहोम से नदारद
- बुधवार की रात को जहर पीने के बाद किया था अस्पताल में भर्ती
तमलुक . तमलुक के एक नर्सिगहोम में भर्ती 22 वर्षीय मरीज गुरुवार की सुबह गायब हो गई। मरीज के लापता हो ुजाने के बाद घरवालों ने नर्सिंगहोम के खिलाफ विरोध जताया। पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है। सूत्रों के अनुसार नन्दीग्राम थाना की गड़चबेरिया गांव की रहने वाली पूर्णिमा बेरा (22) ने बुधवार की रात को कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। उसके बाद घरवाले उस तमलुक नर्सिंगहोम में भर्ती करवाए थे। रोगी को आईसीयू में रखा गया था। आरोप है कि गुरुवार को घरवाले आए तो उन्हें पता चला कि पूर्णिमा कहीं चली गई। उसके बाद ही घरवालों ने नर्सिंगहोम की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न खड़ा करते हुए लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हम बार-बार मरीज को देखना चाह रहे थे तो हमें बताया गया कि वह आईसीयू में है। बाद में बताया कि उसका पता नहीं चल रहा है। अस्पताल सूत्रों का कहना है कि गुरुवार की सुबह चार बजे पता चला कि रोगी बिस्तर पर नहीं है।
चोरी की बाईक के साथ दो गिरफ्तार
सिलीगुड़ी . सिलीगुड़ी के एनजीपी थाना इलाके से गुरुवार की सुबह दो लोगों को चोरी की गई बाइक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम नेजा अली व मो. नसीर है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस के पास बाइक चोरी की जानकारी थी। गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की सुबह एनजीपी थाने की पुलिस ने दोनों को फूलबाड़ी मोड़ से चोरी की गई बाइक से साथ पकड़ लिया। दोनों से बाइक के दस्तावेज मांगे गए पर दोनों आरोपी कुछ भी कागज नहीं दिखा पाए। पूछताछ करने पर भी संदेहास्पद जबाव मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
24 May 2018 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
