28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुरुषत्व की नई मिशाल धारावाहिक ‘रूप- मर्द का नया स्वरूप’

समाज में कठोर ताकतवर, हृष्ट-पुष्ट और नियंत्रण में रहना ही आदर्श पुरुष का प्रतीक माना जाता है।

2 min read
Google source verification
kolkata west bengal

पुरुषत्व की नई मिशाल धारावाहिक ‘रूप- मर्द का नया स्वरूप’

पुरुषत्व की नई मिशाल धारावाहिक ‘रूप- मर्द का नया स्वरूप’
- पुरुष प्रधान समाज की सोच में सकारात्मक बदलाव का प्रयास
कोलकाता.
समाज में कठोर ताकतवर, हृष्ट-पुष्ट और नियंत्रण में रहना ही आदर्श पुरुष का प्रतीक माना जाता है। बस इतना ही नहीं- मर्दानगी का अर्थ सच्चा मर्द कभी कोई कमजोरी नहीं दिखाता है। कभी एक आंसू भी नहीं बहाता है, यही नहीं संवेदनशील होने को औरत जैसा होने का संकेत मानता है। समाज में इस तरह के सोंच को बदलने का लक्ष्य लेकर कलर्स दर्शकों के लिए पेश करने जा रहा है ‘रूप- मर्द का नया स्वरूप’। 8 साल का छोटा लडक़ा- ‘रूप’ (जिसका अभिनय अफान खान ने किया है) एक पुरुष प्रधान समाज की संवेदनशीलताओं पर सवाल खड़े करता है, और यह बताना चाह रहा है कि समाज में पुरुषों और महिलाओं को एक दूसरे के साथ कैसे सलूक करना चाहिए। रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स लिमिटेड की ओर से बनाए गए ‘रूप’ इन सदियों पुरानी खयालों को बदलने की उम्मीद करता है। जो दर्शकों को ना केवल मनोरंजन बल्कि समाज व परिवार की सोच में बदलाव लाने का संदेश भी दे रहा है। 28 मई से कलर्स पर प्रसारित होने वाला धारावाहिक का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे से होगा। धारावाहिक की चर्चा करते हुए कलर्स के प्रोग्रामिंग प्रमुख मनीषा शर्मा ने बताया कि रूप के अभिनय के बारे में सबसे अहम बात यह है कि वह तीन बहनों वाले परिवार में जन्म लिया है। सौभाग्यवश उसे अपनी मां की मदद करना और बहनों के साथ खेलना पसंद है, पर वास्तव में लडक़ों के लिए यह अच्छा नहीं समझा जाता है।

धारावाहिक में ८ साल का रूप बहुत ही हैरान है कि क्यों सारी दुनिया लड़कियों को इंस्पेक्टर बनने तथा ड्राइविंग करने का सपना देखने वाली लड़कियों को आगे बढ़ाने पर तुली हुई है। लेकिन उन लडक़ों को तुच्छ समझती है जो होम साइंस पढऩा चाहते हैं, जिन्हें सिलाई करने या खाना पकाना बहुत अच्छा लगता है। धारावाहिक में रूप बहुत ही हक्का-बक्का है, कारण उसके पिता एक दरोगा हैं, जो सोचते हैं कि पुरुष को बहुत मर्दाना होना चाहिए और मर्दानगी दिखाने के लिए बंदूकों से खेलना चाहिए। मनीषा ने आगे बताया कि सामाजिक सरोकारों से ओत-पोत रहे दूसरे धारावाहिक की तरह रूप भी उस वास्तविकता को स्पर्श करेगा कि क्यों इस नई दुनिया में एक पुरुष के लिए ऐसे कामों के जरिए अपनी मर्दानगी साबित करनी चाहिए जो हमलावर और हिंसक है। महिलाओं के प्रति पुरुष प्रधान समाज की सोच में सकारात्मक बदलाव की कोशिश धारावाहिक ‘रूप- मर्द का नया स्वरूप’ वर्तमान समाज में पुरुषत्व की नई मिशाल पेश करता है। इसमें अभिनय करने वालों में अफान खान, यश टोंक, मिताली नाग और वैशाली ठक्कर के साथ ‘रूप- मर्द का नया स्वरूप’ में निक्की शर्मा (हिमानी- रूप की बहन), अनन्या अग्रवाल (जिगना-रूप की बहन), और ताशीन शाह (किंजल-रूप की बहन) के साथ दिग्गज कलाकारों की टोली देखने को मिलेगी।