
शादी के 10 दिनों में देवर से हुआ प्यार, देवर संग भाभी ने कर ली आत्महत्या
जलपाईगुड़ी . शादी के होने के बाद से ही भाभी और देवर में करीबियां बढऩे लगी जो दस दिनों में परवान चढ़ गई। साथ जी नहीं सकते पर मर तो सकते हैं। यह सोच कर दोनों ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। यह दुखद घटना जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी का है। शादी के दस दिन के बाद भाभी ने अपने देवर के साथ ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। शादी के बाद देवर और भाभी में प्रेम संबंध बन गए थे। मृतकों का नाम मुक्ता परवीन (18) तथा आमिर हुसैन (22) है। इस घटना से घर के सभी लोग स्तब्ध है। पूर्व मासुरमारी इलाके के आमिर हुसैन के बड़े भाई के साथ मुक्ता की शादी दस दिनों पहले ही हुई थी। शादी की मेहन्दी का रंग अभी फीका भी नहीं हुआ था कि नई नवेली दुल्हन अपने ही देवर के साथ ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। सूत्रों का कहना है कि शादी के बाद मुक्ता के देवर प्रेम संबंध बन गए। साथ जीने का सपना पूरा न होते देख दोनों ने गुवाहाटी-बेंगलूरू एक्सप्रेस सामने छलांग लगा दी। इस दुखद घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम का माहौल है।
Published on:
08 May 2019 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
