
न्यूटाउन में टेक्नोसिटी और इकोपार्क थाने के हुए उद्घाटन
न्यूटाउन . न्यूटाउन थाने को टुकड़ेकर और दो नए थाने बनाए गए हैं। इन दोनों नए थानों को बुधवार को विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर लक्ष्मीनारायण मीणा ने उद्घाटन किया। इस मौके पर निगम के उपमेयर तापस चटर्जी, हिडको के चेयरमैन देबाशीष सेन सहित कई विशेष लोग उपस्थित थे। नए थानों के नाम टेकनोसिटी और इको थाना रखा गया है। पहले से न्यूटाउन थाना था ही। कुल अब तीन थाने न्यूटाउन के लोगों की जिम्मेदारी उठाएंगे। न्यूटाउन के बढ़ते दायरे को देखते हुए पुलिस की ओर से दो नए थाने तैयार किए गए है। न्यूटाउन थाना इलाके को अब तीन थानों में बांट दिया गया है।
टेक्नोसिटी थाना
इस नए थाने के अन्तर्गत आकन्दकेसरी, पाथरघाटा, चकपाचुरिया, नारकेलबागान, कॉनवेशन सेंटर तथा आलिया यूनिवर्सिटी के क्षेत्र आएंगे।
इको पार्क थाना
इको पार्क का पूरा इलाका, हातियारा, घुनी, सिटी सेंटर-टू और नवाबपुर के क्षेत्र आएंगे।
न्यूटाउन थाना
न्यूटाउन का इलाका अब थोड़ा सिमटेगा। इसके अन्तर्गत अब थाकदाड़ी, महिषगोटा, तारुलिया, गौरांग नगर तथा जात्रागाछी का इलाका आएगा।
इनका कहना है
छोटे-छोटे थाने होने से काम काफी आसान होगा। लोगों को अधिक सेवा प्रदान की जा सकेगी। क्राइम में भी नियंत्रण होगा।
लक्ष्मी नारायण मीणा, कमिश्नर, विधाननगर
------
जिस तरह से इलाके का विस्तार हो रहा है, उसको देखते हुए इस तरह के अतिरिक्त थानों की जरूरत थी। तीन थाने होने से लोगों को सहूलियत होगी।
देबाशीष सेन, चेयरमैन, हिटको
Published on:
28 Nov 2019 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
