20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asam -ब्रह्मपुत्र के जल स्तर में हुई वृद्धि, जोरहाट और माजुली के बीच नौका सेवाएं निलंबित

ब्रह्मपुत्र नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण जोरहाट और माजुली के बीच नौका सेवाएं मंगलवार को एक बार फिर निलंबित कर दी गई। अंतर्देशीय जल परिवहन विभाग ने ब्रह्मपुत्र नदी का जल स्तर खतरे के स्तर से ऊपर बढऩे के बाद यह निर्णय लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Asam -ब्रह्मपुत्र के जल स्तर में हुई वृद्धि, जोरहाट और माजुली के बीच नौका सेवाएं निलंबित

Asam -ब्रह्मपुत्र के जल स्तर में हुई वृद्धि, जोरहाट और माजुली के बीच नौका सेवाएं निलंबित

जोरहाट और माजुली के बीच नौका सेवाएं निलंबित

गुवाहाटी . ब्रह्मपुत्र नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण जोरहाट और माजुली के बीच नौका सेवाएं मंगलवार को एक बार फिर निलंबित कर दी गई। अंतर्देशीय जल परिवहन विभाग ने ब्रह्मपुत्र नदी का जल स्तर खतरे के स्तर से ऊपर बढऩे के बाद यह निर्णय लिया। उल्लेखनीय है कि, असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) द्वारा जारी दैनिक बाढ़ आंकड़ों के अनुसार, ब्रह्मपुत्र नदी सोमवार को खतरे के स्तर से ऊपर बह रही थी, जबकि अन्य कोई भी नदी उच्चतम बाढ़ स्तर से ऊपर नहीं बह रही है।
---
नेहरू स्टेडियम में नवीकरण का कार्य हो रहा तेजी से

गुवाहाटी के नेहरू स्टेडियम में नवीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। एक दिन पहले ही राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने स्टेडियम का दौरा कर कार्यप्रगति के बारे में जानकारी ली। राज्य सरकार भविष्य में कुछ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों को इस स्टेडियम में आयोजित करना चाहती है। इसलिए यहां 50,000 दर्शकों को बैठने की व्यवस्था की जा रही है। नवीनीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है।