
ISKCON News update: बीजेपी सांसद मेनका गांधी की इस्कॉन पर विवादित टिपण्णी के बाद अब कोलकाता से आई प्रतिक्रिया
कसाईयों को गाय बेचने का आरोप लगाने से बढ़ा विवाद
हाल ही में सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी (bjp mp maneka gandhi) ने ISKCON पर एक विवादित टिपण्णी दी थी जिसमें उन्होंने सोसाइटी को कसाइयों को गाय बेचने वाला सबसे बड़ा धोखेबाज बताया था। इसके अलावा मेनका ने ISKCON पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा था कि ISKCON गौशालाएं स्थापित करता है और इसके लिए सरकार से जमीन का बड़ा हिस्सा लेता है और असीमित लाभ भी कमाता है। मेनका ने बताया कि उन्होंने हाल ही में अनंतपुर गौशाला (आंध्रप्रदेश) का दौरा किया था, वहां एक भी गाय अच्छी स्थिति में नहीं थी। गौशाला में कोई बछड़ा भी नहीं था जिसका मतलब है कि सभी को बेच दिया गया था ।
मेनका के वार पर ISKCON का पलटवार
बीजेपी सांसद मेनका गांधी (bjp mp maneka gandhi) की टिपण्णी के जवाब में ISKCON के राष्ट्रीय प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंदा दास ने उनके सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया था।
वहीं अब मेनका गांधी की टिप्पणी पर ISKCON के कोलकाता (kolkata) कार्यालय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
गुरुवार को ISKCON के कोलकाता (kolkata) कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधा रमन दास ने बीजेपी सांसद (bjp mp maneka gandhi) को अपने दावों के समर्थन में सबूत देने की चुनौती दी है जिसमें बीजेपी सांसद (bjp mp maneka gandhi) ने कहा था कि सोसायटी कसाइयों को गाय बेचने में शामिल है।
दास ने दावा किया कि हम उनके आरोपों का दृढ़ता से खंडन करते हैं। मेनका गांधी (bjp mp maneka gandhi) को अपने आरोप साबित करने होंगे। सनातन धर्म पर हमला करना आजकल का फैशन बन गया है।
इस्कॉन उपाध्यक्ष ने मेनका गांधी की टिप्पणी पर साधा निशाना
ISKCON उपाध्यक्ष ने सवाल किया कि क्या भाजपा सांसद (bjp mp maneka gandhi) ने कभी इस्कॉन की अनंतपुर गौशाला का दौरा किया था या क्या उनके पास अपने आरोपों को साबित करने वाला कोई वीडियो है?
दास ने बताया कि वहां के निवासियों ने कभी मेनका गांधी (bjp mp maneka gandhi) को अनंतपुर गौशाला में नहीं देखा है। क्या उनके पास अपने साक्ष्य को प्रमाणित करने वाला कोई वीडियो है? वर्षों से ISKCON के अधिकारी गायों के कल्याण में लगे हुए हैं जिन्हें हम देवी के रूप में पूजते हैं। मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि वे अनंतपुर गौशाला का दौरा करें और जांच करें कि हम गौमाता के कल्याण के लिए कितने समर्पित भाव से काम कर रहे हैं। इसलिए उनकी टिप्पणियाँ न केवल ISKCON के लिए बल्कि पूरे सनातन धर्म के लिए अपमानजनक हैं।
ISKCON kolkata response on the statement of BJP MP Maneka Gandhi
Published on:
28 Sept 2023 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
