
मायापुर के इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का चन्दन स्नान करवाया गया। उनके सारे शरीर पर चन्दन का लेप लगाया गया।

हर वर्ष इस समय में भक्तों की काफी भीड़ होती है। सभी भक्त मिलकर चन्दन घिसते है। इस बार कोरोना के कारण भक्तों के प्रवेश पर रोक है।

ऐसे में वहां मौजूद संतों व भक्त ने ही चन्दन स्नान का पारम्परिक आयोजन को किया।

मान्याता है कि गर्मी के कारण भगवान के सारे शरीर में जलन होने लगती है उनको शीतल करने के लिए ही चन्दन स्नान का आयोजन किया जाता है।