
जय श्री राम के नारे लगे गोबरडांगा हिन्दू कॉलेज में
कोलकाता
कलकत्ता विश्वविदयालय के बाद अब मंगलवार को उत्तर चौबीस परगना जिले के गोबराडांगा हिन्दू कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र सर्थकों ने अपनी मांगों के साथ जय श्रीराम के नारे लगाए। एक ज्ञापन सौंपने को लेकर अखिल भारतीय विदयाथी परिषद व तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। अभाविप के छात्र सर्मथकों का कहना है कि कॉलेज में दाखिले के नाम पर पैसों का लेन-देन चल रहा है। यह सब तृणमूल कांग्रेस के छात्रों द्वारा किया जा रहा है। इसी को रोकने के लिए जब हम प्रिंसिपल को ज्ञापन देने पहुंचे, तो तृणमूल छात्र समर्थकों ने हमला कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में झड़प हो गई व अभाविप के समर्थकों ने जय श्री राम के नारे लगाए। बाद में परिसर में तैनात पुलिस ने परिस्थिति नियंत्रित की। वहीं तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के बारे में शिकायत करते हुए कहा कि अभाविप के छात्र समर्थक बाहर से छात्रों को ले जाकर गड़बड़ी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। मालूम हो कि गोबरडांगा हिन्दू कॉलेज छात्रसंघ में लंबे से तृणमूल छात्र परिषद छात्र परिषद का हिस्सा रही है।
Published on:
05 Jun 2019 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
