12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा से पकड़े गए जेएमबी आतंकियों को लाया कोलकाता

- लालबाजार में एसटीएफ ने शुरू की पूछताछ

2 min read
Google source verification
kolkata West Bengal

नोएडा से पकड़े गए जेएमबी आतंकियों को लाया कोलकाता

कोलकाता

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र से पकड़े गए आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के सदस्य मुशर्रफ हुसैन उर्फ मूसा तथा रुबेल अहमद उर्फ मनिरुल इस्लाम को लेकर कोलकाता पुलिस की एसटीएफ शुक्रवार को कोलकाता पहुंची। दोनों को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने दोनों को ३ अगस्त तक के लिए पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया। एसटीएफ के अधिकारी दोनों से पूछताछ कर रहे हैं। पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि ये किस उ²ेश्य से भारत आए थे और इनकी योजना क्या थी? कोलकाता से बहुत पहले पकड़ गए जेएमबी आतंकियों से पूछताछ में एसटीएफ को उक्त दोनों का नाम मिला था। उसके बाद से एसटीएफ की टीम दोनों को दबोचने के लिए उत्तर प्रदेश गई हुई थी। तीन दिन उत्तर प्रदेश की एटीएस के सहयोग से उक्त दोनों को गिरफ्तार किया गया था। दोनों गांव टेंग्रिया जिला ठाकुरगांव रंगपुर, बांग्लादेश के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार दोनों बांग्लादेश में कई मामलों में वांछित थे। वहां पर बांग्लादेश की पुलिस का दबाव बढ़ गया था। इसके बाद दोनों से अवैध ढंग से सीमा पार कर भारत भाग आए थे। ग्रटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में छुपे हुए थे। विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

---------

बेनियाटोला में मकान का हिस्सा ढहा

-मकान में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकला गया
कोलकाता

महानगर में मकान ढहने का सिलसिला लगातार जारी है। गत 1 सप्ताह के भीतर मकान ढहने की तीसरी घटना सामने आई है। ताजा घटना जोड़ाबागान थानान्तर्गत 92/ए बेनियाटोला की है। जहां एक पुराने मकान की दूसरी मंजिल की सीढिय़्ाां अचानक टूट गई। घटना शुक्रवार सुबह 8.50 बजे की है। राहत की बात रही कि उस समय सीढ़ी के नीचे कोई व्यक्ति नहीं था। सीढि़यों के टूटने से तीसरी मंजिल पर रहने वाले 8 से 10 लोग ऊपर फंस गए। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस, डीएमजी (आपदा प्रबंधन टीम) की टीम व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। राहत व बचाव कार्य में जुट गए। तीसरी मंजिल पर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यह इलाका कोलकाता नगर निगम के वार्ड नम्बर 19 में पड़ता है। मकान में रहने वालों लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का आरोप है कि मकान पुराना है। मरम्मत के अभाव में मकान में बड़ी दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने इस दुर्घटना के लिए कोलकाता नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया है।

गौरतलब है कि गुरुवार को नारकेलडांगा में मकान की दीवार ढहने से 70वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई थी। इसके 2 दिन पहले सियालदह अन्तर्गत बैठकखाना बाजार में पुराने मकान के ढहने से 2 लोगों की मौत हुई थी व 2 लोग घायल हुए थे।