
शिशु तस्करी में फंसीं जूही चौधरी को मिली जमानत
कोलकाता
उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी में शिशु तस्करी के मामले में फंसी भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य जूही चौधरी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। वह अभी सिलीगुड़ी महकमा जेल में बंद हैं। वर्ष 2017 में जलपाईगुड़ी के एक होम (शिशु गृह) से बच्चों की तस्करी की खबर से हलचल मच गयी थी। होम संचालिका तथा मामले की मुख्य आरोपी चंदना चक्रवर्ती की सहयोगी के रूप में भाजपा के महिला युवा मोर्चा की राज्य महासचिव जूही चौधरी को भी आरोपी बनाया गया था। इस मामले में सीआइडी की जांच के बाद वह लगभग ढाई साल से जेल में थी। इस कांड में चंदना चक्रवर्ती के अलावा उसके भाई मानस भौमिक, शिशु सुरक्षा अधिकारी सुस्मिता घोष व मृणाल घोष, चिकित्सक देवाशीष चंद अभी भी जेल में हैं। जूही पर भारतीय दंड विधान की धारा 420, 370(5), 468, 117, 120 बी के साथ ही जुवेनाइल एक्ट की धारा 77, 80, 81 के तहत मामला दायर किया गया था। मंगलवार को जूही के पिता व भाजपा के जलपाईगुड़ी जिला महासचिव रवींद्र नारायण चौधरी ने बताया कि उनकी बेटी को बलि का बकरा बनाया गया है। राज्य सीआइडी ने उनकी बेटी को झूठे मामले में फंसाया है।
Published on:
10 Jul 2019 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
