20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माथाभांगा में काल बैसाखी ने मचाई तबाही

अगले सप्ताह तक बारिश-तूफान के आसार

less than 1 minute read
Google source verification
माथाभांगा में काल बैसाखी ने मचाई तबाही

माथाभांगा में काल बैसाखी ने मचाई तबाही

कोलकाता. कूचबिहार जिले के माथाभांगा इलाके में शुक्रवार रात काल बैसाखी तूफान ने तबाही मचाई। लगभग सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। बड़ी संख्या में पेड़ उखड़ गए। कोरोना वायरस के बीच आए तूफान ने कई परिवारों को बेघर कर दिया। इलाके का जायजा लेने बीडीओ संभल झा शनिवार को पहुंचे। उन्होंने बेघरों के अस्थाई शिविरों में रहने की व्यवस्था की है। इसकी पूरी रिपोर्ट राज्य सरकार के पास भेजी है। जल्द ही राहत कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में पिछले 3 दिनों से जारी आंधी और बारिश अगले सप्ताह तक होगी। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार पिछले 3 दिनों से कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना समेत राज्य के कई इलाकों में बारिश हो रही है। इसके साथ ही आंधी-तूफान का असर भी देखने को मिलेगा। इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में ओले पडऩे की संभावना है। हवा की गति 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रहेगी। राज्य के कुछ जिलों में काल बैसाखी आ सकती है।
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में निम्नदबाव बना है। इसके अलावा बुधवार से बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने की भी संभावना है। राज्य के गांगेय तटों पर भारी बारिश हो सकती है। विभाग की ओर से बताया गया है कि शनिवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से 3 डिग्री कम है। अगले 24 घंटे तक उत्तर बंगाल के जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी और बारिश होगी। मूल रूप से कूचबिहार और अलीपुरदुआर में बारिश के साथ ओले भी गिरेंगे। कोलकाता, हावड़ा, हुगली समेत गंगा से सटे जिलों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है।