4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काचा बादाम के लेखक -गायक का दर्द : रिमिक्स वालों ने लाखों कमाये, भुवन को नहीं मिली फूटी कौड़ी

कोलकाता. फेरीवाले भुवन बैद्यकार के 'काचा बादाम' गाने ने रिमिक्स गाने बनाने वाले कई लोगों का भाग्य बदल दिया, लेकिन भुवन की किस्मत नहीं फिरी। अभी भी वे मूंगफली बेचकर ही गुजारा कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
काचा बादाम के लेखक -गायक का दर्द : रिमिक्स वालों ने लाखों कमाये, भुवन को नहीं मिली फूटी कौड़ी

काचा बादाम के लेखक -गायक का दर्द : रिमिक्स वालों ने लाखों कमाये, भुवन को नहीं मिली फूटी कौड़ी

कृष्णदास पार्थ

कोलकाता. फेरीवाले भुवन बैद्यकार के 'काचा बादाम' गाने ने रिमिक्स गाने बनाने वाले कई लोगों का भाग्य बदल दिया, लेकिन भुवन की किस्मत नहीं फिरी। अभी भी वे मूंगफली बेचकर ही गुजारा कर रहे हैं। उनकी मुफलिसी और गरीबी पर बीरभूम के पुलिस अधीक्षक नगेंद्र त्रिपाठी ने ट्वीट किया कि भुवन के गाने ने पूरी दुनिया में धूम मचाई हुई है। लोग उसके गाने पर थिरक रहे हैं। भुवन को प्रसिद्धि भी मिली ,लेकिन उसकी हालात में कोई बदलाव नहीं आया।
-----------
ढाई सौ से पांच सौ की कमाई

भुवन के मुताबिक मूंगफली बेचने से उन्हें दिन भर में ढाई सौ से पांच सौ की कमाई होती है। उन्हें तो उनके गीत के वायरल होने की खबर भी नहीं थी। फिर अचानक एक दिन उन्हें इसका पता चला। एक स्टूडियो ने उनसे एग्रीमेंट कर गीत का रिमीक्स रिकार्ड किया। अब तक एग्रीमेंट के पैसे नहीं मिले। वैसे इन दिनों उन्हें आसपास के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति का आमंत्रण जरूर मिल रहा है।

-----
सोशल मीडिया पर सनसनी

हाल ही में उनका गाया काचा बादाम गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।विश्व भर के लोग इंस्टाग्राम पर रील्स बना रहे हैं। कई सेलिब्रेटिज ने भी उनके गीत पर रील्स बनाई हैं। बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और उत्तर कोरिया जैसे देशों में भी ये गाना लोकप्रिय हो चुका हैं। इस गाने के कई रिमिक्स भी सामने आ गए है। रीमिक्स सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रहे है। उनके गाने को रीमिक्स करके या अन्य तरीकों से लोग पैसे कमा रहे हैं। जब कि इस फेरी वाले की जेब में फूटी कौड़ी भी नहीं आ रही है।

पुलिस मुख्यालय में काचा बादाम

कोलकाता. भुवन बैद्यकार का गुरुवार को राज्य पुलिस मुख्यालय भवानी भवन में सम्मान किया गया। पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उन्हें शाल, माला पहनाकर सम्मानित किया। उनका बहुचर्चित गीत काचा बादाम सुना। तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया।
------
बंगाल की प्रतिभा का सम्मान

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि भुवन ने विश्व भर में अपने गीत से बंगाल का नाम रोशन किया है। राज्य पुलिस बंगाल के ग्रामीण इलाके की इस प्रतिभा को सम्मानित कर गर्व महसूस कर रही है।
--

यह है गाना
--
बादाम-बादाम दादा काचा बादाम,
आमार काचे नाइको बाबू भाजा बादाम,
आमार काचे पाइबे सुधू काचा बादाम।
(बादाम-बादाम भैइया कच्चा बादाम,
मेरे पास नहीं बाबू भुजा बादाम,
मेरे पास मिलेंगे सिर्फ कच्चे बादाम)