18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगासागर मेले पर निगम में तैयारियां तेज

गंगासागर मेले की तैयारियों के लिए कोलकाता नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी गई है। मंगलवार को मेयर फिरहाद हकीम ने कोलकाता पुलिस, सेना व संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

less than 1 minute read
Google source verification
Kolkata, West Bengal, India

गंगासागर मेले पर निगम में तैयारियां तेज

- 6 जनवरी से 18 जनवरी तक चलेगा शिविर

कोलकाता. गंगासागर मेले की तैयारियों के लिए कोलकाता नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी गई है। मंगलवार को मेयर फिरहाद हकीम ने कोलकाता पुलिस, सेना व संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें आउट्रम घाट में लगने वाले शिविर में निगम की ओर से की जाने वाली व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई। आउट्रम घाट में 6 जनवरी से 18 जनवरी तक शिविर लगाया जाएगा।

- निम्नलिखित बातों का ध्यान रखेगी केएमसी:-


1. पेयजलापूर्ति की पर्याप्त व्यवस्था, लगाए जाएंगे केएमसी वॉटर टैंक और बिग-डाया-ट्यूबवेल।

2. सफाई के लिए एसडब्यूएम विभाग में बढाई गई श्रमिकों की संख्या ।
3. बाजे कदम तल्ला घाट में महिलाओं के लिए ६ जनवरी से १८ जनवरी तक होगी चेंजिंग रूम की व्यवस्था, महिला सुरक्षाकर्मी और पुलिस रहेंगे तैनात।

4. बंगबासी ग्राउंड के समीप 50 अस्थाई व 50 मोबाइल शौचालय की रहेगी व्यवस्था।
5. भूकैलाश वेलफेयर सेंटर के मिनी अस्पताल के समीप एक अतिरिक्त एम्बुलेंस कराई जाएगी मुहैया।

6. शिविर स्थान के समीप 2 एटीएम मशीन रखने के लिए एसबीआई से किया जाएगा आवेदन।
7. मेलार्थियों को तीन भाषाओं में दी जाएगी बुकलेट।