21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटे फलों और इंडस्ट्रियल बर्फ पर काबू पाने निगम लेगा वृतचित्र की सहायता

- इलाके-इलाके में घूम-घूमकर गाडिय़ों से होगा प्रदर्शन

less than 1 minute read
Google source verification
Kolkata, Kolkata, West Bengal, India

कटे फलों और इंडस्ट्रियल बर्फ पर काबू पाने निगम लेगा वृतचित्र की सहायता

कोलकाता. महानगर में लगातार अभियान चलाने के बावजूद कटे फलों की बिक्री और इंडस्ट्रियल बर्फ के उपयोग पर कोलकाता नगर निगम लगाम नहीं लगा पा रहा है। निगम के अधिकारियों की माने तो इसके पीछे विक्रेताओं के साथ ही खरीदारों की भी गलती हैं। वे अगर सचेत हो जाएं और इनका उपयोग न करें विक्रेता खुद-ब-खुद इसे बेचना बंद कर देंगे। सारे उपायों को अपनाने के बावजूद कोई सुधार न होने पर आखिरकार नगर निगम ने वृतचित्र फिल्म दिखाने का फैसला किया है। कोलकाता नगर निगम के उपमेयर व स्वास्थ्य विभाग के उपमेयर अतिन घोष ने बताया कि जल्द ही कटे फलों और इंजस्ट्रियल बर्फ से होने वाले नुकसान दिखाने वाली डॉक्यूमेंटरी क्लिप तैयार की जाएगी। जिसका महानगर में जगह जगह प्रदर्शन किया जाएगा। उन्हें उम्मीद है कि इससे लोगों में सर्तकता बढ़ेगी और खरीदार व विक्रेता दोनों इसका उपयोग करना बंद कर देंगे। इंडस्ट्रियल बर्फ के रंगीन करने की बात पर उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से अब तक राज्य को इस बारे में कोई निर्देश नहीं दिया गया है। केंद्र के निर्देश पर ही इस पर कोई कार्रवाई की जा सकती है।