16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोजागरी लक्ष्मी पूजा की रौनक दिखने लगी महानगर में

- बिकने लगी प्रतिमाएं - घर-घर में होगी पूजा कल

2 min read
Google source verification
kolkata west bengal

कोजागरी लक्ष्मी पूजा की रौनक दिखने लगी महानगर में

कोलकाता . दुर्गापूजा के उत्सव का मूड अभी खत्म ही नहीं हुआ था कि कोजागरी लक्ष्मी पूजा की रौनक महानगर में अभी से दिखने लगी है। बुधवार को महानगर समेत राज्य के घर-घर में कोजागरी लक्ष्मी पूजा की जाएगी। इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। बड़े उत्साह के साथ लोग इसकी तैयारी में लग गए हैं।

सजने लगी प्रतिमाएं

मां लक्ष्मी की प्रतिमा को सजाने में कलाकार इन दिनों व्यस्त हैं। घरों व पण्डालों में कोजागरी लक्ष्मी की पूजा होती है। बाजार में छोटी-बड़ी प्रतिमाएं बिक रही हैं। कुछ लोगों ने सोमवार को प्रतिमाओं के साथ अन्य सामग्रियों की खरीदारी भी की। धान की बालियां विभिन्न डिजाइनों के साथ बिकती दिखीं।

कोजागरी पूर्णिमा की भी दिखी तैयारियां

कोजागरी पूर्णिमा के लिए भी लोग तैयारियां करते दिखे। इस दिन चांद की पूजा की जाती है। साथ ही रेवडिय़ां, नारियल आदि का भोग लगाया जाता है।

अमृतसर हादसे में मृतकों को दी श्रद्धांजलि

बैरकपुर . अमृतसर हादसे को लेकर पूरे देश भर में शोक का माहौल है। उसी के तहत सोमवार को बैरकपुर के मूचीमहल बाल्मीकि समाज की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी ने मोमबत्ती जलाकर मृतकों के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की। बाल्मीकि समाज की ओर से बताया गया कि जिस समय दशहरा के दिन लोग खुशियां मना रहे थे उस वक्त अमृतसर ट्रेन हादसे ने लोगों को दहला दिया है। ऐसे में उन सभी के प्रति हम श्रद्धाअर्पित करते हुए मोमबत्ती जलाकर मृतकों के प्रति शान्ति की कामना कर रहे हैं। इसमें स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया।

कार्निवाल में ममता के गीत पेश करेंगे इस्कॉन के विदेशी भक्त

कोलकाता . महानगर में मंगलवार को रेड रोड पर दुर्गा पूजा की प्रतिमाओं का प्रदर्शन होगा। जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गीत इस्कॉन के विदेशी भक्त गाएंगे।

इस्कॉन के राधारमण दास ने बताया कि संगठन के अमरीका, रूस, आस्ट्रेलिया, यूक्रेन व अन्य देशों से आए भक्त रेड रोड पर मुख्यमंत्री के गीत पर प्रस्तुति देंगे। भक्त साल्टलेक स्टेडियम में प्रदर्शन का अभ्यास कर रहे हैं।