15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म निर्माता श्रीकांत मोहता गिरफ्तार, 25 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

- मोहता पर रोजवैली प्रमुख गौतम कुण्डू से धोखाधड़ी का आरोप - सीबीआई आज भुवनेश्वर की अदालत में पेश करेगी मोहता को

2 min read
Google source verification
Kolkata West Bengal

फिल्म निर्माता श्रीकांत मोहता गिरफ्तार, 25 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

कोलकाता

पश्चिम बंगाल के चर्चित रोजवैली चिटफंड घोटाले में सीबीआई ने जानेमाने फिल्म निर्माता व वेंकटेश फिल्म्स के प्रमुख श्रीकांत मोहता को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। मोहता पर फिल्म बनाने के नाम पर रोजवैली के प्रमुख गौतम कुण्डू से 25 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। सीबीआई शुक्रवार को मोहता को भुवनेश्वर की अदालत में पेश करेगी। गौतम कुण्डू का आरोप है कि फिल्म बनाने के लिए मोहता ने करार किया था। इस बावत उसने मोहता को 25 लाख रुपए दिए थे। पैसे लेने के बावजूद मोहता ने फिल्म नहीं बनाई और न ही पैसे लौटाए। पैसे मांगने पर कई प्रभावशाली लोगों से गहरे संबंध का हवाला देते हुए व्यवसाय बंद करा देने की धमकी दी। दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस नेता पार्थ चटर्जी ने केन्द्र सरकार पर सीबीआई के बेजा इस्तेमाल का आरोप लगाया है।
चिटफंड कंपनी रोजवैली पर पश्चिम बंगाल, झारखंड, असम एवं ओडिशा के लाखों लोगों से हजारों करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। गौतम कुण्डू समेत कंपनी के कई पदाधिकारी गिरफ्तार हैं।

------
दफ्तर से दबोचा

मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई ने श्रीकांत मोहता को नोटिस भेजकर तलब किया था। हाजिर नहीं होने पर सीबीआई के अधिकारी घर पहुंचे। वह घर पर नहीं था। फिर क्वेस्ट मॉल स्थित कार्यालय में पहुंचे। लगभग एक-डेढ़ घंटे तक केन्द्रीय जांच एजेन्सी के अधिकारियों ने पूछताछ कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वहां से हिरासत में लेकर साल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचे।

------
श्रीकांत मोहता ने आरोप को झूठा बताया

श्रीकांत मोहता ने गौतम कुण्डू के आरोप को झूठा बताया है। श्रीकांत का कहना है कि गौतम कुण्डू के साथ उसने कोई ठगी नहीं की है। करार के अनुसार काम किया है। धमकी का आरोप भी झूठा है।
इधर सीबीआई अधिकारियों का दावा है कि पुख्ता सबूत के आधार पर श्रीकांत मोहता को गिरफ्तार किया गया है। गौतम कुण्डू का आरोप सही है। पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि श्रीकांत मोहता ने किन-किन प्रभावशाली लोगों के नाम का हवाला देकर गौतम कुण्डू को धमकी दी थी।