कोलकाता. संतोष स्र्पोटिंग क्लब की ओर से शुक्रवार को बड़ाबाजार में आयोजित चित्र बनाओ प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। तीन वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में कुल डेढ़ सौ से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया। क्लब के कन्वेनर उत्तम सोनकर ने बताया कि तीन आयु वर्गों के बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। पर्यावरण संरक्षण, कोरोना जैसे विषयों पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि रविवार को क्लब की ओर से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है।