23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

kolkata Gujrati couple murder case: भाई की देनदारी सर पर आई तो डबल मर्डर की साजिश बुनी

कोलकाता के भवानीपुर में गुजराती दम्पती के हत्याकांड के राज का पुलिस ने ७२ घंटों के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। महज एक लाख की देनदारी के विवाद के कारण योजना बनाकर उनकी हत्या की गई थी।

2 min read
Google source verification
भाई की देनदारी सर पर आई तो डबल मर्डर की साजिश बुनी

भाई की देनदारी सर पर आई तो डबल मर्डर की साजिश बुनी

कोलकाता. भवानीपुर में गुजराती दम्पती अशोक शाह व रश्मिता शाह के हत्याकांड से कोलकाता पुलिस ने वारदात के 72 घंटों में ही साजिश का पर्दा उठाकर तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड एक लाख रुपए की उधारी विवाद को लेकर अंजाम दिया गया। घटना का मास्टरमाइंड मृतकों का दूर का रिश्तेदार है। वह अभी भी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्त मे ंआए आरोपियों के नाम सुबोध सिंह(45)्र जतिन मेहता (42)व रत्नाकर नाथ (39) है। तीनों हावड़ा के लिलुआ के निवासी हैं। हत्याकांड के मास्टरमाइंड को इस बात की उम्मीद भी थी शाह दम्पती के घर में बड़ी राशि और गहने होंगे। जिसे लूटने का उद्देश्य भी हत्या का कारण था।
-----------
योजना बनाकर की गई हत्या
कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अशोक शाह ने अपने मंझले जमाई के दूर के रिश्तेदार को वर्ष २०१९ में एक लाख की उधारी थी। जिसे उधारी दी गई थी उसकी कोरोना से मौत हो गई। अशोक उसके भाई से उधार दी गई राशि मांग रहे थे। वारदात के दिन घटना मूल आरोपी हत्यारों को साथ लेकर उनके घर गया। उधारी की रकम पर विवाद हुआ। उसके बाद दोनों की हत्या कर दी गई। हत्या की योजना पहले से ही बनाई गई थी। परिचित होने के नाते घर का दरवाजा खुलवाने में दिक् कत नहीं हुई। हत्यारे हथियारों से लैस थे।
------
पहले हमला करने वाले ने स्वीकार अपराध
पुलिस आयुक्त ने बताया कि घर के अंदर उधारी के विवाद के बाद सुबोध सिंह ने अशोक मेहता पर धारदार हथियार से वार किए। उसने यह बात स्वीकार कर ली है। सुबोध का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी मिला है। पुलिस उसकी जांच कर रही है।
---------
पानी पिलाया फिर भी रहम नहीं
पुलिस की जांच मे ंसामने आया है कि मूल आरोपी को रश्मिता ने घर के अंदर पानी पिलाया। उसके बाद भी उसने दम्पती पर रहम नहीं दिखाई। आयुक्त ने बताया कि वारदात मे ंशामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
----
मूल आरोपी की तलाश में टीम गठित
इधर पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया है। उसके दूसरे राज्य में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। उसके मोबाइल को ट्रेस कर उसका ठिकाने के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।