कोलकाता. सेंट्रल कोलकाता के गणेश चंद्र एवेन्यू में राज्य सरकार के एक कार्यालय में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। 10 दमकल ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इमारत में परिवहन और पशु संसाधन विभाग के अलावा राज्य सरकार के कुछ अन्य विभागों के दफ्तर भी मौजूद हैं। इसीलिए आग से कई सरकारी दस्तावेजों के नष्ट होने सहित भारी नुकसान की खबर है। राज्य सरकार के पशु संसाधन विकास विभाग (एआरडी) के कार्यालय की इमारत की चौथी मंजिल पर सुबह करीब 10 बजे लगी। अधिकारी के अनुसार हालांकि आग लगने के समय कार्यालय में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था इसलिए घटना में किसी के झुलसने की खबर नहीं है।
घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल: एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। दमकल विभाग ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान जताया है। आग के चलते इलाके में घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा। आग से पूरे इलाके में काले धुएं छा गए। आग की तपिश से इमारत के ज्यादातर शीशे टूट गए। आग बुझने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। आगे के चलते दिन में व्यस्त घंटों में कार्यालयों आने वालों व स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल रहा।
आसपास के दुकानदार हुए प्रभावित: महानगर में एक बार फिर आग लगने से क्षेत्र में आतंक का माहौल हो गया। स्थानीय लोग भयभीत हो गए।
कोल्डङ्क्षड्रक विक्रेता एसपी गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही समझ गया था कि आज का दिन कैसा होगा। लोग ठंडा पानी की बोतल मांग रहे हैं लेकिन सुबह से बिजली नहीं थी इस कारण फ्रिज बन्द है। मकान के नीचे फुटपाथ पर दुकान लगाने वाला सुंदर गोस्वामी ने कहा कि हमलोग रोज कमाने खाने वाले हैं, ऐसी स्थिति में आज दुकान नहीं लगा पाऊंगा।