
पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष का पति गिरफ्तार
कोलकाता
पश्चिम बंगाल सीआईडी ने पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष के पति एम.ए.वी. राजू को मंगलवार को कलकत्ता हाईकोर्ट पास गिरफ्तार कर लिया। नोटबंदी के समय स्वर्ण व्यवसायियों से सोना लूट एवं भ्रष्टाचार के जारिए काली कमाई करने के मामले में फंसी भारती घोष के पति को भी मामले में आरोपी बनाया गया है। राजू पर आय से अधिक संपत्ति रखने तथा पत्नी के पद का दुरुपयोग कर बड़ी संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। राजू ने कलकत्ता हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। मंगलवार को अदालत ने याचिका खारिज कर दी। इसके तुरंत बाद सीआईडी ने उसे दबोच लिया। इससे पहले कलकत्ता हाईकोर्ट ने राजू की गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी। गिरफ्तारी पर रोक की मियाद खत्म होने पर राजू ने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की। राजू की अग्रिम जमानत का विरोध करते हुए सीआईडी के वकील ने कहा कि राजू सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं। जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। सीआईडी के वकील की दलील सुनने के न्यायाधीश संजीव बंद्योपाध्याय की खंडपीठ ने अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी। राजू हाईकोर्ट परिसर से जैसे ही बाहर निकला, सीआईडी अधिकारियों ने उसे दबोच लिया। भवानी भवन में राजू से पूछताछ की जा रही है। बुधवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
----
क्या है मामला
नोटबंदी के समय भारती घोष पश्चिम मिदनापुर जिले की पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ थी। पिछले साल संबंग विधानसभा चुनाव के बाद भारती घोष का तबादला बैरकपुर कर दिया गया था। तबादले से नाराज होकर भारती घोष लम्बी छुट्टी पर चली गई थी। फिर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली। इसके बाद पश्चिम मिदनापुर जिले के एक स्वर्ण व्यवसायी ने भारती घोष और उनके कुछ करीबी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अदालत में मामला दर्ज कराया था। उसने भारती घोष और उनके करीबी पुलिस वालों पर नोटबंदी के समय उससे सोना हड़पने, चलन से बंद वाले नोटों से जबरन सोना खरीद करने का आरोप लगाया है। अदालत ने मामला जिला पुलिस को सौंप दिया था। सीआईडी मामले की जांच कर रही है।
----
भारती और उसके अंगरक्षक की तलाश तेज
भारती घोष एवं उसका अंगरक्षक सुजीत मंडल दोनों फरार हैं। दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी है। सीआईडी ने दोनों की तलाश तेज कर दी है। मामले के बाकी आरोपी गिरफ्तार हैं। जांच के दौरान सीआईडी ने भारती घोष एवं उसके पति राजू के घर/फ्लैट/ परिचितों के घर छापेमारी कर कई करोड़ नकद, सोना, कुछ भूखंड एवं फ्लैट के कागजात, विदेशी शराब की बोतलें आदि जब्त की थी। सीआईडी के अनुसार भारती घोष ने पति के नाम पर करोड़ों की संपत्ति खरीद रखी है।
Published on:
07 Aug 2018 10:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
