25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता पुलिस की कमान अब सोमेन मित्रा के हाथ

- संभाला कोलकाता पुलिस आयुक्त का पदभार

less than 1 minute read
Google source verification
कोलकाता पुलिस की कमान अब सोमेन मित्रा के हाथ

कोलकाता पुलिस की कमान अब सोमेन मित्रा के हाथ

कोलकाता

कोलकाता पुलिस के नए आयुक्त सौमेन मित्रा ने सोमवार को कोलकाता पुलिस की कमान संभाली। इधर निवर्तमान पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा ने सोमवार को लालबाजार में सौमेन मित्रा को कार्यभार सौंपा। सौमेन मित्रा ने पुलिस आयुक्त का पदभार संभालते हुए कहा कि कोलकाता पुलिस आगामी विधानसभा चुनाव में पेशेवर रूप से काम करेगी। सभी चुनाव चुनौतीपूर्ण हैं। साइबर क्राइम पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही न केवल दोषियों की गिरफ्तारी होगी बल्कि जल्द चार्जशीट और मामले के निपटारे को भी महत्व दिया जाएगा।हाल ही में चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ ने राज्य का दौरा किया और कानून और व्यवस्था के बारे में शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीठ ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि आवश्यक हुआ तो पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है। उसके बाद से ही आला पुलिस अधिकारियों के तबादले को लेकर अटकलें तेज हो गई थी। मालूम हो कि पिछले विधानसभा चुनाव में आयोग ने सौमेन को नियुक्त किया था। राजीव कुमार के बाद, अनुज शर्मा ने कोलकाता में पुलिस आयुक्त के रूप में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर काम किया है। उन्होंने हाल ही में कुछ नए प्रोजेक्ट भी शुरू किए हैं। इस बार उन्हें एडीजी सीआईडी के पद पर स्थानांतरित किया गया है। उनकी जगह सौमेन ने कमान संभाली। सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग जो भी निर्देश देता है, वह निश्चित है।