29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

west bengal: पश्चिम बंगाल पुलिस पर लगा कलंक, लूट में शामिल मिले दो पुलिसकर्मी

पश्चिम बंगाल West Bengal के पुलिस बल पर कलंक लगा है। सुरक्षा और सेवा का संकल्प लेने वाले पुलिसकर्मी ही लूट गिरोह के सदस्य पाए गए हैं।

2 min read
Google source verification
पश्चिम बंगाल पुलिस पर लगा कलंक, लूट में शामिल मिले दो पुलिसकर्मी

पश्चिम बंगाल पुलिस पर लगा कलंक, लूट में शामिल मिले दो पुलिसकर्मी

कोलकाता. बड़ाबाजार में 11 किलो चांदी आभूषण लूटने की वारदात में हावड़ा पुलिस के दो कांस्टेबलों समेत तीन जनों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्त में आए लोगों की संख्या पांच हो गई है। पुलिस ने बताया कि आभूषण लूट कांड में हावड़ा सिटी पुलिस के कांस्टेबल सुरजीत सरकार और समीरन पात्रा समेत जयनगर के अब्दुस सलेम शेख को भी गिरफ्तार किया गया है।
इससे पहले पुलिस ने संजय कुमार शॉ (35) और फिरोज मंडल (43) को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ के बाद बाकी तीन की गिरफ्तारी की गई।
---------
मंगलवार को लूटे गए थे आभूषण
पुलिस ने बताया कि दासपुर थाना इलाके के निवासी समीर मन्ना (55) ने मंगलवार को बड़ाबाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया था हावड़ा स्टेशन में उतरने के बाद उसे कुछ लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर कार में बिठाया। उसे अपने साथ न्यूटाउन के विश्व बांग्ला गेट के अपने ठिकाने पर ले गए। उसके पास मौजूद चांदी के आभूषण लूट लिए।
------
कार के सुराग से गिरोह का पर्दाफाश
पुलिस ने बताया कि लूट में इस्तेमाल की गई कार के चालक की गिरफ्तारी के बाद एक एक करके गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की गई। फिरोज मंडल के पास से 4.6 किलो वजनी चांदी के जेवर बरामद किए गए। बाकी के आभूषण बाकी आरोपियों के पास से मिल गए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। यह पता किया जा रहा है कि इससे पहले भी इस तरह की वारदातों में उनकी क्या भूमिका थी। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि गिरोह को यह कैसे पता चला कि पीडि़त के पास बड़ी मात्रा में चांदी के आभूषण हैं।
-----------
रक्षक ही भक्षक बने
लूट कांड में पुलिसकर्मियों की भूमिका सामने आने के बाद हावड़ा सिटी पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। रक्षकों के ही भक्षक बनने की बात कही जा रही है।

Story Loader