22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi : 150 साल में दूसरी बार बदला कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम

मोदी ने की नए नामकरण की घोषणा

2 min read
Google source verification
PM Modi : 150 साल में दूसरी बार बदला कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम

PM Modi : 150 साल में दूसरी बार बदला कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम

अब डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से जाना जाएगा कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट
कोलकाता
अपने अस्तित्व में आने के 150 साल में कोलकाता का ऐतिहासिक कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट दूसरी बार अपने नए नाम से जाना जाएगा। करीब 15 साल पहले पश्चिम बंगाल की राजधानी कलकत्ता का नाम बदल कर कोलकाता किए जाने के बाद पहली बार कलकत्ता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदल कर कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट किया गया और रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका नाम बदलने की घोषणा की।
पीएम मोदी ने कहा कि वे कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदल कर औद्योगिकरण के प्रणेता, बंगाल के विकास के सपने देखने और एक देश एक विधान के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से जाना जाएगा।

उन्होंने इसका नाम डॉ. मुखर्जी के नाम पर नामकरण करने की घोषणा की। वे कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150 वें स्थापना दिवस के मौके पर कोलकाता के नेजाजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ और केन्द्रीय जहाज रानी मंत्री मनसुख मांडवीया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
पीएम मोदी ने कहा कि अपने स्थापना के 150 साल में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ने सिर्फ जहाजों की आवाजाही की जगह नहीं है, बल्कि इसमें इतिहास समाया है। इसने देश को स्वराज मिलते, सत्याग्रह और देश को बदलते देखा है। अनेक मनीषी यहीं से विश्व भ्रमण के लिए गए थे और देश के औद्योगिक आत्मनिर्भरता का जीता जागता सबूत है। इसे भारत की उर्जा बनाने की जिम्मेदारी हमारी है।
भारत के पोर्ट समृद्धि के द्वार
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने सागरमाला प्रोग्राम को शुरू किया है। पोर्ट को रेल और सडक़ों से जोड़ा जा रहा है। भारत के पोर्ट समृद्धि के द्वार हैं। कोलकाता पोर्ट ने देश को बदलते हुए देखा है। समुद्र तट से जुड़ा होना किसी भी देश के लिए बेहतर है। हल्दिया और बनारस के बीच जहाजों का चलन शुरू हो चुका है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में पोर्ट विकास को नई ऊर्जा देने का यह सबसे बड़ा अवसर नहीं है। उन्होंने कहा कि कोलकाता पोर्ट के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए आज सैकड़ों करोड़ रुपए के बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया गया है। आदिवासी बेटियों की शिक्षा और कौशल विकास के लिए हॉस्टल और कौशल विकास केंद्र का शिलान्यास हुआ है।