
छात्रसंघ चुनाव की मांग पर एसएफआई ने निकाली रैली
कोलकाता
छात्रसंघ चुनाव क ी तिथि की घोषणा की मांग पर वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई की ओर से मंगलवार को श्यामबाजार से एक विरोध रैली निकाली गई। इस रैली में 200 से अधिक एसएफआई समर्थक शामिल हुए। यह रैली श्यामबाजार से विधान सरणी होते हुए कॉलेज स्क्वायर पहुंची। वामपंथी छात्रों ने मांग की कि जल्द से जल्द राज्य में छात्रसंघ चुनाव की तिथियां घोषित की जाए। सत्तारूढ़ पार्टी के छात्रसंगठन हर कॉलेज व विश्वविद्यालय में अपना कब्जा जमाए बैठे है। वहीं राज्य सरकार उमका समर्थन कर रही है। राज्य सरकार ने शिक्षा को खेल बना दिया है। जहां एसएससी व टेट के माध्यम से शिक्षक नियुक्ति होनी चाहिए वहां सिविक टीचर की नियुक्ति की जा रही है। पहले से ही शिक्षा का स्तर नीचे जा चुका है, और अब तो जो स्थिति है उसके क्या कहने। राज्य सरकार व शिक्षाविभाग अपनी मनमामी कर रहा है। इस रैली में समर्थकों ने जमकर राज्य सरकार व शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी के खिलाफ नारेबाजी की।
Published on:
22 Jan 2019 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
