13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kolkata Shantilal Baid Murder Case बड़ाबाजार के स्वर्ण व्यवसायी की अपहरण व हत्या मामले की चार्जशीट पेश

Kolkata Police कोलकाता पुलिस ने बड़ाबाजार के स्वर्ण व्यवसायी की अपहरण व हत्या मामले में २४० पन्नों का आरोप पत्रअदालत में जमा किया है। जिसमें इस बहुचर्चित वारदात से जुड़े हर एक तथ्य को जगह दी गई है।

2 min read
Google source verification
Kolkata Shantilal Baid Murder Case बड़ाबाजार के स्वर्ण व्यवसायी की अपहरण व हत्या मामले की चार्जशीट पेश

Kolkata Shantilal Baid Murder Case बड़ाबाजार के स्वर्ण व्यवसायी की अपहरण व हत्या मामले की चार्जशीट पेश

कोलकाता. कोलकाता पुलिस ने भवानीपुर थाना इलाके में इसी फरवरी को बड़ाबाजार के स्वर्ण व्यवसायी शांतिलाल बैद के बहुचचिर्तत अपहरण व हत्या के दर्ज मामले में आरोपी विमल शर्मा के खिलाफ आरोप पत्र पेश कर दिया है। २४० पन्नों के आरोप पत्र में आरोपी विमल शर्मा उर्फ शिवम शर्मा उर्फ शिवम उर्फ वीर शर्मा उर्फ वीर सर पर अपहरण फिरौती लेने और हत्या के दर्ज मामले से जुड़े आरोप हैं। आरोपपत्र मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अलीपुर की अदालत में पेश किया गया है।
----
हत्या के बाद फिरौती के 25 लाख लेकर फरार हो गया था आरोपी
पुलिस की जांच में सामने आया था कि आरोपी विमल शमा ने स्वर्ण व्यवसायी शांतिलाल वैद्य (66) का १४ फरवरी को अपहरण किया। फिर भवानीपुर इलाके में एक गेस्ट हाउस में उनकी हत्या की। उसके बाद परिवार के सदस्यों से उनकी रिहाई के एवज में 25 लाख रुपये की फिरौती की रकम वसूली उसके बाद फरार हो गया।

सात राज्यों में सात हुलिए बनाकर छिपने की कोशिश हुई थी नाकाम
कोलकाता पुलिस ने अपहरण, फिरौती वसूली और हत्या के इस बहुचर्चित मामले को चुनौती के तौर पर स्वीकार किया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गईं। आरोपी भी पुलिस को चकमा देता रहा। हत्या के बाद वह ओडिशा के कटक पहुंचा, वहां दो दिन तक रहने के बाद आंध्रप्रदेश गया। इसके बाद छत्तीसगढ़, फिर मध्यप्रदेश के बाद महाराष्ट्र और अंत में अहमदाबाद में एक होटल में छिपा था। दो मार्च को पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले वह सात राज्यों में सात तरह का हुलिया बदल चुका था। लेकिन आखिरकार उसे दो मार्च को गुजरात पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) की मदद से अहमदाबाद के एक होटल से कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
-----------
प्री एक्टीवेटेड सिम, जाली आधार कार्ड भी नहीं बचा पाए
पुलिस के चंगुल से बचने की फिराक में लगे विमल शर्मा को प्री एक्टिवेटेड सिम, जाली आधार कार्ड की पहचान भी नहीं बचा पाई। जब वह पुलिस की गिरफ्त में आया तो उसके पास ६.५० लाख की नकदी भी मिली थी।
--------------
दिल्ली पुलिस का वांछित है आरोपी
कोलकाता पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी विमल शर्मा मूल रूप से पूर्वी दिल्ली के शहादरा स्थित आर ब्लॉक चौक का निवसी है। उसने वहां एक शेयर ट्रेडिंग कंपनी में काम करने के दौरान मोटी रकम ठगी और फरार हो गया। उसपर दिल्ली में और कई लोगों को ठगने का आरोप है।