भारी बारिश के कारण दार्जिलिंग जिले में हुए भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर बंगाल और सिक्किम के बीच सडक़ संपर्क प्रभावित हुआ है। दोनों राज्यों के बीच के इस प्रमुख मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। जिला प्रशासन के अधिकारी के मुताबिक भारी बारिश के बाद चट्टानें और मलबा पहाड़ी से नीचे राजमार्ग पर आ गया है।