20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

कोलकाता में भागलपुर के लगड़ा आम ने दी दस्तक

-खट्टे मीठे गुलाब खास की होगी विदाई  

Google source verification

बड़ाबाजार। स्थानीय हेमसागर आम से अतृप्त रहे आम के शौकीन अब भागलपुर के लँगड़ा आम की मिठास से सरोबार होंगे। मछुआ फल मंडी में आढ़त का व्यवसाय करने वाले मोहम्मद दानिश ने बताया कि बंगाल के स्थानीय आम हेमसागर की सीजन खत्म होने को है और अब बाजार में भागलपुर का मशहूर लँगड़ा आम अपनी मिठास बिखेर रहा है। हालांकि इस साल आम का उत्पादन ठीक हुआ है लेकिन अपेक्षाकृत बारिश कम होने की वजह से लँगड़ा आम का आकार छोटा रह गया है। फल के थोक कारोबारी मुश्ताक ने बताया कि आम का उत्पादन पूरा हुआ है लेकिन परिवहन सहित अन्य खर्चों के कारण लागत बढ़ जाती है इसलिए इनके दाम कम नही हो पाते हैं। मछुआ मंडी में फल व्यवसाय से जुड़े प्रवीण पांडेय ने बताया कि आंध्र प्रदेश से आने वाला गुलाब खास आम की सीजन अब खत्म होने को है इसलिए इसकी आवक भी कम हो गई। वहां के गर्म मौसम के अनुसार गुलाब खास जल्दी तैयार होता है और अप्रेल मध्य से इसकी आवक शुरू हो जाती है। मद्रास से आने वाले गुलाब खास और बेगनफुल्ली आम मई महीने के अंत तक ही आते है। पांडेय ने बताया कि अभी बाजार में आम की औसतन 25 से 30 गाड़ियां आ रही है लेकिन 15 जून के बाद लँगड़ा आम की आवक तेज हो जाएगी। इसके साथ ही दसहरी, चौसा और फाजली आम भी आने शुरू हो जाएंगे। उस समय मंडी में प्रतिदिन आम की लगभग 40 गाड़ियों के आने का अनुमान है। एक गाड़ी में 25 टन माल आता है लेकिन ट्रांसपोर्टेशन सहित अन्य कारणों से थोड़ा माल खराब भी होता है।

पांडेय ने बताया कि मंडी में लँगड़ा आम का थोक भाव 60 से 70 रुपये चल रहा है जबकि खुदरा बाजार में यह 100 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। वहीं थोक बाजार में गुलाब खास आम के भाव 50 से 70 रुपये के बीच चल रहे हैं।