19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के

खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जयन्ती ठीक पहले एक ऑडियो

less than 1 minute read
Google source verification
kolkata

खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के

खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के


जयन्ती ठीक पहले एक ऑडियो

हावड़ा
हावड़ा क्रिकेटर व पश्चिम बंगाल सरकार में खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जयन्ती ठीक पहले एक ऑडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने अपने स्वर में नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गीत गाया है। बांग्ला और हिन्दी में गाया हुआ गीत तुमी अमादेर नेताजी सुभाष सोसल मीडिया पटल पर सुर्खियां बटोर रही है। इसके पहले भी शुक्ला ने पहले ही किशोर कुमार के गीत चलते चले मेरे ये गीत याद रखना का वीडियो वॉयरल हुआ था, सुर्खियां बटोरी थी और लोगों ने इनके नए अवतार की बहुत खूब प्रसन्शा की थी। कई विशेष अवसरों पर भी इन्होंने अपने द्वारा गाये हुए इस प्रकार के ऑडियो-वीडियो जारी किए हैं। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पर आधारित यह विशेष पस्तुति श्रद्धांजलि गीत लोगों तक अपनी पहुंच कायम रखते हुए एक विशेष संदेश भी दे रही है। खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने बताया कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को अपने इस गीत के माध्यम से श्रद्धाजली अर्पित किया हूं। उन्होंने कहा कि मंगलवार को ही नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पर उन्होंने अपना ऑडियो जारी किया है। आमार चली तुमार पथे आटकाबे आर के, बंगाला मां दमाल छेले सलाम तुमाके के गीत वॉयरल हुआ है। जिसको लोगों ने खूब सराहना की है। देश भक्ती के इस गीत को सुनकर लोग मंत्र मुक्त कर दिया। इसके पूर्व दुर्गापूजा के दौरान भी एक वीडियो वॉयरल हुआ था। उस समय भी शुक्ला के गीत सुर्खिया बटोरी थी।