आगे बढऩे का हुनर सीखा, कार्यप्रणाली को समझा, गौरवान्वित महसूस किया
राजस्थान पत्रिका के संस्थापक कर्पूरचन्द्र कुलिश की जयंती पर पश्चिम बंगाल में सोमवार को बिटिया इन ऑफिस का आयोजन किया गया। इस दिन बिटिया अपने माता-पिता के कार्यालय पहुंचकर कामकाज से रू-ब-रू हुईं। बेटियों ने आगे बढऩे का हुनर पापा से सीखा। पिता के साथ बैठकर कार्यप्रणाली को समझा।