24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान जगन्नाथ स्नान उत्सव मनाया

हर साल जहां पर 50 हजार भक्त आते रहे है वहीं इस बार कुछ चुनिन्दा भक्तों व सेवकों के साथ मनाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
भगवान जगन्नाथ स्नान उत्सव मनाया

भगवान जगन्नाथ स्नान उत्सव मनाया


नदिया
भगवान जगन्नाथ, बलदेव, सुभद्रा की वार्षिक स्नान यात्रा उत्सव इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) मायापुर में सीमित रूप में मनाया गया। हर साल जहां पर 50 हजार भक्त आते रहे है वहीं इस बार कुछ चुनिन्दा भक्तों व सेवकों के साथ मनाया गया। मुख्य बड़े देवताओं को स्नान के लिए स्नान वेदी में नहीं ले जाया गया सिर्फ तीनों भगवानों के छोटे उत्सव देवताओं को मंदिर के अंदर शहद, घी, दूध, फलों के रस, गंगा जल, दही, मक्खन से वरिष्ठ भिक्षुओं ने स्नान कराया । गज वेश का रूप में भगवान को सजाया गया।

कोलकाता के इस्कॉन मंदिर में मनाया स्नान उत्सव
कोलकाता के इस्कॉन मंदिर में गुरुवार को स्नान उत्सव मनाया गया। अल्बर्ट रोड स्थिति मंदिर में यह उत्सव भक्ति भाव के साथ मनाया गया। विग्रहों को दूध, डाब, गंगा जल आदि से नहल्या गया। पूजन-भजन-कीर्तन आदि के साथ इसे मनाया गया। भगवान को गज वेश श्रृंगार किया जिसका भक्तों ने दर्शन किया।
इस बार विग्रहों के दर्शन 14 दिनों के बाद भक्त कर सकेंगे। इसके लिए बाहर ही पण्डाल बनाया जा रहा है।