
नहाते हुए हाथी की तस्वीर लेते समय गंवाई जान
- गर्मी से परेशान होकर पास के तालाब में नहाने लगा। हाथी को नहाते देख आशीष अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंच गया और उसकी फोटो लेने लगा
जलपाईगुड़ी . जलपाईगुड़ी के डुआर्स के खूंटीमारी जंगल में गर्मी से परेशान हाथी को नहाते देख उस दृश्य को कैमरे में उतारने का प्रयास करने पर एक व्यक्ति को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। मृतक का नाम आशीष उरांव है। वह धूपगुड़ी के चानाडिपा का रहने वाला था। वाइल्ड लाइफ वार्डन सीमा चौधरी ने बताया कि गुरुवार की शाम को एक हाथी डुआर्स के खूंटीमारी जंगल से निकलकर चानाडिपा गांव में घुस आया था। गर्मी से परेशान होकर पास के तालाब में नहाने लगा। हाथी को नहाते देख आशीष अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंच गया और उसकी फोटो लेने लगा। अचानक गुस्साए हाथी ने उनपर हमला कर दिया। अन्य लोग भाग गए पर आशीष हाथी के हमले में बुरी तरह से घायल हो गया। उसकी कई हड्डियां टूट गईं। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में तनाव है।
Published on:
16 May 2019 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
