
मिस्ड कॉल से हुई थी कुमकुम से राहुल की दोस्ती
मिस्ड कॉल से हुई थी कुमकुम से राहुल की दोस्ती
आशुतोष हत्याकांड में नया खुलासा
े
-गिरफ्तारी के बाद दोनों ने अपने अवैध संबंध के बारे में किया खुलासा
हावड़ा
बेलूर हाउसिंग कम्पलेक्स में आशुतोष हत्याकांड में पुलिस रिमांड में पर लिए गए कुमकुम व उसके प्रेमी सुमन कुमार उर्फ राहुल ने चौकाने वाला खुलासा किया है। कुमकुम ने ही अपने पति आशुतोष माली की हत्या के लिए दिल्ली से सुमन कुमार उर्फ राहुल को अपने घर बुलाया था। वह शनिवार को दिल्ली से हावड़ा व हावड़ा से बेलूर आशुतोष के घर अपनी प्रेमिका के पास पहुंचा था। शनिवार की रात को कुमकुम ने पति को खाने में जहर दे दिया था। बेहोश होने पर उसने उसे मरा समझकर उसके हाथ-पैर को राहुल उर्फ सुमन की मदद से अल्यूमिनियम के तार से बांध दिया था। उसके बाद शनिवार की सुबह तीन बजे उसे दोनों ने मिलकर एक बोरे में भरकर एक साइकिल से लगभग तीन सौ मीटर दूर बेलूर हाउसिंग कम्पलेक्स ले जाकर कचरे के ढ़ेर में फें क दिया। इसके बाद किरासन डालकर उसके शव को जलाने का प्रयास किया गया। कुछ देर बाद दोनों वहां से रवाना हो गए। राहुल रविवार को ही पुन: हावड़ा पहुंच गया। वह सोमवार सुबह की ट्रेन से दिल्ली रवाना होनेवाला था। इस बीच बड़ाबाजार में काम करने वाले आशुतोष के मालिक ने घर पर फोन कर पूछा कि वह काम पर क्यों नहीं आया? क्या बात है? लेकिन पत्नी कुमकुम ने पूरी बात छिपा दी थी। आशुतोष के पिता केदार माली ने सबसे पहले सोमवार को पुलिस को बताया था कि उन्हें संदेह है कि आशुतोष की हत्या में उसकी पत्नी का हाथ है। उसके बाद पुलिस ने कुमकुम का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान उसका प्रेमी सुमन बार-बार कुमकुम के मोबाइल पर फोन कर रहा था। पुलिस का संदेह और बढ़ गया। पुलिस ने कुमकुम से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारी बात पुलिस को बता दी। सुमन को हावड़ा स्टेशन से कुमकुम की निशानदेही पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस रिमांड में सुमन ने स्वीकार कर लिया कि कुमकुम से उसकी पहचान मिस्ड कॉल के माध्यम से हुई थी। उसके बाद एक साल में वे कई बार बिहार में एक-दूसरे से मिल चुके थे। मृतक के पिता केदार ने पुलिस को बताया कि कुमकुम के अन्य कई लोगों के साथ मेलजोल था। जिसकी वजह से आशुतोष व कुमकुम के बीच बराबर झगड़ा होते रहता था। इससे तंग आकर मंैने कई बार कहा था कि तुम दोनों गांव चले जाओं, लेकिन उसका बेटा तो अब दुनिया से ही चला गया।
पुलिस ने उस साइकिल को भी बरामद कर लिया है जिससे उसे वहां ले जाकर फें का गया था। कुमकुम पति की हत्या करने के बाद चाहती थी कि वह अपने प्रेमी के साथ दिल्ली में जाकर रहे, लेकिन उसका सपना पूरा नहीं हो पाया। उल्लेखनीय है कि हाउसिंग कम्पलेक्स के कचरापेटी के पास से आशुतोष माली का झुलसा हुआ शव रविवार की सुबह पुलिस ने बरामद किया था। सोमवार को हत्या की गुथी पुलिस ने सुलझाते हुए उसकी पत्नी कुमकुम व प्रेमी राहुल को गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार को दोनो को कोर्ट में पेश किया गया था जहां से दोनों को ८ दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
Published on:
20 Mar 2019 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
