बंगाल में निवेश का आह्वान कर रही दीदी
इन दिनों ममता बनर्जी स्पेन में वहां के कारोबारियों और उद्योगपतियों से बंगाल में निवेश के लिए चर्चा कर रही है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को मैड्रिड में बंगाल ग्लोबल बिज़नेस समिट के दौरान उन्होंने कारोबारियों और उद्योगपतियों को बंगाल में निवेश करने का प्रस्ताव दिया।
उन्होंने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है। बंगाल उद्योग के लिए उपयुक्त जगह है और हमारे राज्य में उद्योग के लिए आपार संभावनाएं भी है। बंगाल में निवेश करने में आपको कोई भी समस्या नहीं होगी। राज्य सरकार बंगाल में उद्योग लगाने में आपकी पूरी मदद करेगी।
पश्चिम बंगाल में निवेश और उद्योग बढ़ाने के नजरिये से ममता का यह काफी सफल दांव माना जा रहा है। अभी गुरुवार को ही उन्होंने स्पेन की कपड़ा कंपनी टेम्पे ग्रुपो इंडीटेक्स (ज़ारा) से बंगाल में उत्पादन इकाई शुरू करने के लिए एमओयू किया था और तब भी ममता ने कंपनी को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए उन्हें 100 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई थी।
राज्य के लिए अपना विज़न प्रस्तुत किया
आर्थिक दृष्टि से पं बंगाल को मजबूत और विकसित राज्य बनाने के लिए ममता के यह प्रयास वहां के लोगों के लिए रोजगार पैदा करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। अपने भाषण में जनता को लक्षित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा भी कि। राज्य में 99 फीसदी लोग सामाजिक कल्याण योजनाओं के दायरे में हैं। हम सभी को मुफ्त स्वास्थ्य और मुफ्त शिक्षा प्रदान करते हैं। हम महिला सशक्तिकरण पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
इसी तरह अपनी कन्याश्री योजना का ज़िक्र करते हुए बताया कि इस योजना के माध्यम से लड़कियों की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
इस दौरे के माध्यम से ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को विकास के पैमाने पर एक उभरते हुए राज्य के रूप में प्रस्तुत करके उद्योगपतियों और कारोबारियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया।