
ममता ने चंद्रशेखर आजाद को याद किया
कोलकाता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को अमर स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर याद कर श्रद्धांजलि दी। सुबह मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि आज चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि है। इस मौके पर मैं उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रही हूं।
चंद्रशेखर आजाद 27 फरवरी को 1931 को शहीद हुए थे। देश के इस महान सपूत का जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के भाबरा नामक स्थान पर हुआ था। चंद्रशेखर आजाद का जीवन ही नहीं उनकी मौत भी प्रेरणा देने वाली है। कभी अंग्रेजों की पकड़ में न आने की शपथ लेने वाले आजाद ने 27 फरवरी 1931 को खुद को गोली मार ली थी। आजाद ब्रिटिश पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में फंस गए थे। उनकी गोलियां खत्म हो चली थी। फिर आखिरी गोली उन्होंने खुद को मार ली थी। आजाद की मौत से जुड़ी एक गोपनीय फाइल आज भी लखनऊ के सीआईडी ऑफिस में रखी है।
Published on:
27 Feb 2019 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
