मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार ममता बनर्जी के साथ आईटीसी के चेयरमैन वाई.सी. देवेश्वर, आरपी-संजीव गोयनका समूह के चेयरमैन संजीव गोयनका और अम्बुजा नेवटिया समूह के चेयरमैन हर्ष नेवटिया, एम जलान, उत्सव पारेख, रवि पोद्दार, सुमित मजुमदार, रुपाली बसु, वाईके मोदी, एचबी पटोदिया, सुमित डबरिवाल, ज्योत्सना सूरी, टीके धानुका सहित बंगाल और देश के बड़े उद्योगपति औद्योगिक प्रधिनिधि के रूप में लंदन जा रहे हैं।