20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ममता बनर्जी रविवार से पांच दिवसीय लंदन दौरे पर

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार को 50 सदस्यों वाली टीम के साथ सुबह यहां से लंदन के लिए रवाना होंगी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Paritosh Dubey

Jul 25, 2015

mamta banerjee

mamta banerjee

कोलकाता. पश्चिम बंगाल को निवेश के लिए आदर्श गन्तव्य स्थान के रुप में पेश करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार को 50 सदस्यों वाली टीम के साथ सुबह यहां से लंदन के लिए रवाना होंगी। अपनी 5 दिवसीय लंदन यात्रा में जा रही मुख्यमंत्री की टीम में राज्य के वित्तमंत्री अमित मित्रा, तृणमूल कांग्रेस के सांसद - डेरेक ओब्रायन, प्रो. सुगतो बोस व बांग्ला फिल्मों के अभिनेता दीपक अधिकारी उर्फ देव, कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी, राज्य के मुख्य सचिव संजय मित्रा और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव गौतम सान्याल, विभिन्न विभागीय सचिवों के साथ ही उद्योगपति शामिल हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार ममता बनर्जी के साथ आईटीसी के चेयरमैन वाई.सी. देवेश्वर, आरपी-संजीव गोयनका समूह के चेयरमैन संजीव गोयनका और अम्बुजा नेवटिया समूह के चेयरमैन हर्ष नेवटिया, एम जलान, उत्सव पारेख, रवि पोद्दार, सुमित मजुमदार, रुपाली बसु, वाईके मोदी, एचबी पटोदिया, सुमित डबरिवाल, ज्योत्सना सूरी, टीके धानुका सहित बंगाल और देश के बड़े उद्योगपति औद्योगिक प्रधिनिधि के रूप में लंदन जा रहे हैं।
- टीम में कलाकार भी
ममता बनर्जी के साथ मंत्रियों, सांसदों और नौकरशाहों के साथ ही बंगाल के नामी गिरामी कलाकार भी लंदन जा रहे हैं। उनमें संगीतकार विक्रम घोष, शास्त्रीय गायक रशिद खान, उषा उत्थुप, इन्द्रनील सेन, गोपाल बर्मा, बाउल गायक गौतम बाउल और फिल्म निदेशक श्रीकान्त मोहता शामिल हैं। कलाकार लंदन में बंगाल की कला-संस्कृति को प्रभावशाली तरीके से पेश करेंगें।