16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ममता बनर्जी ने लोकसभा के पहले अध्यक्ष मावलंकर को याद किया

25 मई 1952 को भारत के पहले लोकसभा अध्यक्ष बनाए गए थे । उनका कार्यकाल 27 फरवरी 1956 तक था।

less than 1 minute read
Google source verification
Kolkata West Bengal

ममता बनर्जी ने लोकसभा के पहले अध्यक्ष मावलंकर को याद किया

कोलकाता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा के पहले अध्यक्ष जी वी मावलंकर को पुण्यतिथि के मौके पर याद कर श्रद्धांजलि दी। बुधवार सुबह मुख्यमंत्री ने इस बारे में ट्वीट किया कि आज लोकसभा के पहले अध्यक्ष जी वी मावलंकर की पुण्यतिथि है। इस मौके पर मैं उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे रही हूं।

जीवी मावलंकर का पूरा नाम गणेश वासुदेव मावलंकर था। उनका जन्म 27 नवंबर 1888 को हैदराबाद में हुआ था। 25 मई 1952 को भारत के पहले लोकसभा अध्यक्ष बनाए गए थे । उनका कार्यकाल 27 फरवरी 1956 तक था। एक यात्रा के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। 27 फरवरी, 1956 को अहमदाबाद में उन्हें अंतिम सांस ली थी। जवाहर लाल नेहरू ने लोकसभा के जनक की उपाधि से सम्मानित किया था। मावलंकर जब लोकसभा अध्यक्ष थे उस समय डॉ. राजेंद्र प्रसाद भारत के राष्ट्रपति थे। वह कांग्रेस के अहम सदस्य थे और आजादी की लड़ाई में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्हें प्यार से दादा साहब के नाम से भी पुकारा जाता है।