20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

ममता ने ड्रम बजाया, आदिवासी नृत्य में लिया हिस्सा

. सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत किया। उन्होंने खुद आदिवासी ड्रम बजाया। इसके अलावा वे आदिवासी नृत्य कार्यक्रम में भी शामिल हुईं। राष्ट्रपति ने मुस्कान के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया।

Google source verification

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ राष्ट्रपति का स्वागत
कोलकाता. सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत किया। उन्होंने खुद आदिवासी ड्रम बजाया। इसके अलावा वे आदिवासी नृत्य कार्यक्रम में भी शामिल हुईं। राष्ट्रपति ने मुस्कान के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया।
मुख्यमंत्री कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आदिवासी महिलाओं के साथ आदिवासी संगीत की धुन पर थिरकती नजर आईं। आदिवासी समुदाय से आने वाली राज्य की मंत्री बीरबाहा हांसदा भी शामिल थीं। समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने ममता के नृत्य करने की सराहना करते हुए कहा कि मुझे यह बहुत अच्छा लगा।