25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ममता ने टैगोर के बहाने शाह पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कवि गुरु रवीन्द्र नाथ टैगोर के बहाने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तीखा वार किया। धन्यधान ऑडिटोरियों में कवि गुरु के 162वें जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शाह पर तंज कसते हुए कहा कि किसी के बारे में नहीं जानने पर कोई बोलपुर को रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्मस्थल कह देता है और विद्यासागर की मूर्ति तोड़ देता है।

2 min read
Google source verification
ममता ने टैगोर के बहाने शाह पर साधा निशाना

ममता ने टैगोर के बहाने शाह पर साधा निशाना

-

कोलकाता .
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कवि गुरु रवीन्द्र नाथ टैगोर के बहाने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तीखा वार किया। धन्यधान ऑडिटोरियों में कवि गुरु के 162वें जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शाह पर तंज कसते हुए कहा कि किसी के बारे में नहीं जानने पर कोई बोलपुर को रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्मस्थल कह देता है और विद्यासागर की मूर्ति तोड़ देता है। शाह मंगलवार को रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता आए हुए थे। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्षों कोलकाता में शाह की रैली के दौरान उत्तर कोलकाता के एक कॉलेज में स्थापित विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ दी गई थी। भाजपा और ममता बनर्जी ने एक दूसरे पर विद्यासागर की मूर्ति तोडऩे का आरोप लगाया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में आए लोगों से कहा कि अज्ञानता में लिखी लिखाई बातें पढ़ कर बोलने वाले बड़ी-बड़ी बाते कहते हैं। उन्होंने टैगोर की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और लोगों को टैगोर के आदर्शों पर चलने की सलाह दी।
-----
टैगोर के शब्दों में हम लोगों को करेंगे नमन

सीएम ममता ने कहा, ''हम टैगोर के शब्दों में लोगों को नमन करेंगे। जब कोई विभाजन की बात करेगा तो हम टैगोर की बात सुनाएंगे। हम बांटना और तोडऩा नहीं चाहते, बल्कि निर्माण करना चाहते हैं। जहां मन भय रहित है, वहां टैगोर की बातें सुनाते हैं। हमें यह नहीं सोचना चाहिए या चुनाव के लिए, हम कहते हैं कि टैगोर का जन्म शांतिनिकेतन में हुआ था। टैगोर ने अपने काम से हमें नेतृत्व दिया।''
----------------

शाह को टैगोर के आदर्श भी मानने होंगे : फिरहाद

राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने अमित शाह पर वार करते हुए कहा कि शाह कोलकाता आए हैं बहुत अच्छी बात है। लेकिन टैगोर को सिर्फ प्रणाम करने और चुनाव के लिए उनका इस्तेमाल करने से नहीं होगा। शाह को सहनशीलता और सबके साथ एक समान व्यवहार करने जैसे टैगोर के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना होगा। उन्होंने कहा कि अभी शाह को मणिपुर में जाना चाहिए था। अभी वहां शाह का जाना बहुत जरूरी है। लेकिन वे टैगोर को राजनीतिक इस्तेमाल करने के लिए कोलकाता आए हैं।

---------------

शेक्सपीयर के बारे में क्या कहा था ममता ने : भाजपा

प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने पलटवार करते हुए कहा कि ममता ने कहा था कि टैगोर ने कोलकाता के बेहला में गांधीजी का अंशन तोड़वाने के लिए गए थे। हकीकत यह है कि उस समय टैगोर का निधन हो गया था। इसके बाद ममता ने कहा था कि टैगोर ने अंग्रेजी के प्रसिद्ध लेखक शेक्पीयर के साथ मुलाकात की थी। ममता को यह कहने के लिए किसने लिखकर दिया था, इसकी सीबीआइ जांच होनी चाहिए।