13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कई जिला कलेक्टरों का तबादला

कई जिला कलेक्टरों का तबादला

less than 1 minute read
Google source verification
kolkata

कई जिला कलेक्टरों का तबादला

कई जिला कलेक्टरों का तबादला

कोलकाता
मुर्शिदाबाद के जिला कलक्टर डॉ पी उलगनाथन को दक्षिण २४ परगना का जिला कलेक्टर बनाया गया है। वहीं दक्षिण २४ परगना के जिला कलेक्टर वी रत्नाकर राव हुगली के नए कलेक्टर होंगे। हुगली के जिला कलेक्टर जी पी मीणा को मुर्शिदाबाद का जिला कलेक्टर बनाया गया है। हावड़ा की जिला कलेक्टर चैताली चक्रवर्ती को उत्तर २४ परगना का जिला कलक्टर बनाया गया है। बांकुड़ा के जिला कलक्टर मुक्ता आर्य को हावड़ा का जिला कलक्टर बनाया गया है। खाद्य व सप्लाई विभाग के संयुक्त सचिव डॉ उमा शंर एस को बांकुड़ा का नया जिला कलेक्टर बनाया गया है। जलपाईगुड़ी की जिला कलेक्टर शिल्पा गौरीसरिया को खाद्य व सप्लाई विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है। नदिया के जिला कलेक्टर सुमीत गुप्ता को स्वास्थ एव परिवार कल्याण विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है। अलीपुरद्वार के जिला कलेक्टर शुभाजन दास को पंचायत व रूरल विकास विभाग का अतिरिक्त सचिव बनाया गया है, अतिरिक्त प्रभार के तौर पर पश्चिम बंगाल स्टेट रूरल लाइवलीहुड मीशन का भी काम देखेंगे। इसके अलावा हावड़ा के अतिरिक्त जिला कलेक्टर अभिषेक तिवारी को प्रमोशन देकर जलपाईगुड़ी जिला का कलेक्टर बनाया गया है। एसएंडएमईएंडटी विभाग के निदेशक विजय भारती को पूर्व बर्दवान का जिला कलेक्टर बनाया गया है। उनकी जगह पूर्व बर्दवान के जिला कलेक्टर अनुराग श्रीवास्तव लाया गया है। राज्य के फाइनेंस डिपार्टमेंट संयुक्त सचिव पवन कादियान को जिला कलेक्टर नदिया बनाया गया है।