पश्चिम बर्दवान। पश्चिम बंगाल के कुल्टी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नं 3 पर शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। आग का रूप इतना विकराल था कि आग की लपटों से स्टेशन पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम और दमकल की गाडी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ये रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत आता है। घटना से अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और अभी तक आग लगने के कारणों का भी स्पष्ट पता नहीं चल पाया हैं।
आपको बता दें कि इन दिनों पश्चिम बंगाल में आग लगने की घटनाएं आम बनी हुई हैं, भीषण आग की यह पहली घटना नहीं है बल्कि इससे पहले भी हावड़ा में कारखाने में आग लगने की घटना ने जिम्मेदारों पर सवाल उठाए थे। अब इस तरह की घटना से फिर एक बार रेलवे अधिकारी निशाने पर आ गए हैं। हालांकि आग लगने के पीछे के कारणों की जांच की जा रही हैं।